लखनऊ में आम महोत्सव खत्म होते ही आम की लूट (mango Loot in Mango Festival) मच गई. लोगों की भीड़ अचानक वहां पर लगे स्टॉल्स पर टूट पड़ी. लोग डिसप्ले में लगे आमों पर टूट पड़े और सारे आम लूट लिए. जिसके हाथ जो लगा उसी में भरकर वो आम ले गया. इस लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, रविवार को आम महोत्सव के आखिरी दिन बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. समापन के वक्त अनाउंसमेंट हुआ कि अब पुरस्कार वितरण होगा, जिसे लोगों ने ‘आम वितरण’ समझ लिया और फिर लूट मच गई. इस दौरान आयोजक मूकदर्शक बने रहे. आयोजकों का कहना है कि हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि आखिरी दिन इस कदर भीड़ उमड़ेगी. आगे से इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए पहले ही योजना बनाकर रखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, हल्के वाहनों पर भी लगेगी रोक, ये होगा वैकल्पिक मार्ग
बता दें कि सीएम योगी ने 4 जुलाई को आम महोत्सव की शुभारंभ किया था. जिसमें कवि कुमार विश्वास से लेकर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह तक पहुंचे थे. कार्यक्रम में सीएम ने किसानों को सम्मानित भी किया था.