
शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के मुंह से जीत छीन ली। (फोटो क्रेडिट-PTI)
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी टीम के काम नहीं आई. LSG के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 191 रन पर ही रोक दिया. लखनऊ की इस जीत में उस खिलाड़ी का अहम योगदान है, जिसे ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. उस खिलाड़ी ने 19वें ओवर में केवल 7 रन देकर मैच का नक्शा ही बदल दिया. ये खिलाड़ी हैं शार्दुल ठाकुर.
19वें ओवर मेंक्या हुआ?
मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान आखिरी के 2 ओवर में MI को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. कप्तान ऋषभ पंत ने 19वां ओवर शार्दुल ठाकुर को थमाया. उन्होंने उस ओवर में केवल 7 रन दिए, जिससे मैच का नक्शा ही पलट गया और जीत लखनऊ की झोली में आकर गिर गई. उन्होंने 19वें ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों को कोई चौका या छक्का जड़ने का मौका नहीं दिया. 19वें ओवर में ही तिलक वर्मा रिटायर आउट हुए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने रिप्लेस किया. तिलक ने 23 गेंद पर 25 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन में 4 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए हैं. शार्दुल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट चटकाकर सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया था.
हार्दिक और तिलक को बांधकर रखा
अंतिम 12 बॉल में मुंबई इंडियंस को 29 रनों की दरकार थी, जबकि उसके हाथ में 6 विकेट बचे हुए थे और कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन शार्दुल ने गेंदबाजी में अपने मिश्रण से हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा को छकाना शुरू किया. इससे उन्होंने ओवर में सिर्फ 7 ही रन दिए और मैच के आखिरी ओवर में आवेश खान को बचाने के लिए 22 रन दिए. आवेश खान ओवर की पहली गेंद पर भले छक्का खा गए लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने सटीक यॉर्कर्स पर हार्दिक को दोबारा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया.
19वें ओवर के कमाल से पहले भी शार्दुल ने टीम को शुरुआत में ही सफलता दिला दी थी. इस दिग्गज भारतीय पेसर ने पारी के तीसरे ओवर में ही ओपनर रायन रिकल्टन का विकेट हासिल कर लिया था. इसके कारण मुंबई की टीम ने सिर्फ 17 रन तक ही अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, जिसके चलते बाद में आए बल्लेबाजों पर भी दबाव रहा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login