लोक अदालत
Lok Adalat: जिन लोगों के नए-नए चालान हुए हैं और जो लोग पिछली लोक अदालत में अपना ट्रैफिक चालान माफ नहीं करा पाए हैं, उन लोगों के लिए जानना बेहद जरूरी है कि जल्द ही साल की पहली लोक अदालत लगने वाली है और ये लोक अदालत शनिवार के दिन लगेगी. ऐसे में जिन लोगों का 5 डे ऑफिस है उन्हें तो कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, लेकिन जिन लोगों का 6 डे ऑफिस है. उन्हें इस दिन छुट्टी के लिए अप्लाई कर देना चाहिए.
2025 में 4 बार लगेगी लोक अदालत
साल 2025 में 4 बार लोक अदालत लगेगी, जिसमें साल की पहली लोक अदालत 8 मार्च 2025 को लगेगी. अगर आपको अपना चालान माफ या कम कराना है तो ये आपके पास बेहतरीन मौका है. इसके अलावा साल 2025 में 10 मई को दूसरी और 13 सितंबर को तीसरी लोक अदालत लगेगी. वहीं दिसंबर 2025 में लगने वाली चौथी लोक अदालत की फिलहाल डेट सामने नहीं आई है.
कौन से चालान होंगे माफ?
लोक अदालत में उन मामलों का निपटारा किया जाता है, जो ट्रैफिक नियमों उल्लघंन से जुड़े होते हैं. इनमें ट्रैफिक रूल्स तोड़ना, सीट बेल्ट नहीं पहनना, हेलमेट के लिए कटा चालान या रेड लाइट तोड़ना शामिल हैं. हालांकि, अगर आपका चालान किसी ऐसी व्हीकल पर हुआ है, जो किसी एक्सीडेंट या क्रीमिनल केस में शामिल है उसकी सुनवाई लोक अदालत में नहीं की जाएगी. ऐसे मामलों में लोक अदालत से चालान खत्म या कम कराना मुमकिन नहीं है. इसके लिए आपको कोर्ट ही जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें
जहां कटा चालान, वहीं होगा माफ
अगर आपका चालान गाजियाबाद या नोएडा में कटता है तो आपको इन दिनों जिलों में आयोजित लोक अदालत में ही अपियर होना पड़ेगा. तभी आपके चालान की राशि कम होगी या फिर आपका चालान माफ होगा. अगर आप किसी दूसरे शहर की लोक अदालत में जाते हैं तो आपके मामले की सुनवाई नहीं होगी.
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
चालान खत्म करवाने के लिए आपकोलोक अदालत लगने के कुछ दिन रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट लेटर और टोकन नंबर मिलता है. लोक अदालत में जाने कि लिए आपके पास यह अपॉइंटमेंट लेटर और टोकन नंबर होना जरूरी है. ये टोकन नंबर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करते समय जेनरेट होता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login