• Thu. Apr 3rd, 2025

एलआईसी के इस प्लान में एक बार करें निवेश, हर

ByCreator

Sep 13, 2022    150875 views     Online Now 249

LIC Best Pension Plan : एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत अच्छा प्लान लेकर आई है. इस योजना का नाम एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) है, ग्राहक इस योजना में निवेश कर सकते हैं और हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। यह पेंशन ( Pension ) सभी तरह से ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, एक तरह से आप सेवानिवृत्ति से पहले और बाद में यह पेंशन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए आगे इस योजना के बारे में विस्तार से समझते हैं।

LIC Best Pension Plan

हर व्यक्ति की दिली ख्वाहिश होती है कि रिटायरमेंट के बाद भी उसका भविष्य बेहतर हो। अगर आप भी इस बात से परेशान हैं तो अब अपनी चिंता छोड़ दें क्योंकि एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) लेकर आई है और आप इस एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) सरल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं।

इस एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) का लाभ लेने के लिए आपको 60 साल की उम्र तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। इसका फायदा आपको 40 साल की उम्र में मिलना शुरू हो जाएगा।

योजना का लाभ लेने के लिए केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होगा

एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) का लाभ लेने के लिए आपको केवल एक बार प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा। इसमें वार्षिकी के लिए दो विकल्पों में से किसी एक को चुनना होता है, जिसके बाद आपको पेंशन ( Pension ) मिलती रहती है। अगर इस बीच एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो पूरी राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाती है। तो जानिए इसके बारे में विस्तार से।

See also  ऑपरेशन के बाद मरीज की तड़प तड़प कर मौत... मच्छरदानी लगा कर AC में सोते रहे डॉक्टर | SKMCh Hospital Patient died after operation family protest Muzaffarpur stwn

आखिर क्या है सरल पेंशन प्लान?

आपको बता दें कि एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) स्टैंडर्ड इमीडिएट एन्युटी प्लान है। इसमें आपको पॉलिश लेने के समय ही पेंशन ( Pension ) का लाभ मिलना शुरू हो जाता है। एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी लेते समय आप जितनी राशि से शुरुआत करते हैं, वह जीवन भर समान रहती है।

किन तरीकों से लें यह प्लान

आपको बता दें कि इसमें दो तरह के एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) होते हैं, पहला प्लान सिंगल लाइफ पॉलिसी है। यह एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी किसी एक व्यक्ति के नाम पर होगी। यह पॉलिसीधारक के जीवित रहने पर पेंशन ( Pension ) के रूप में प्राप्त होता रहेगा। और भविष्य में पेंशन धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को मूल प्रीमियम राशि वापस कर दी जाएगी। आगे दूसरे प्लान की बात करें तो यह प्लान ज्वाइंट लाइफ पॉलिसी है। इस योजना में पति-पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ मिलेगा। जब तक प्राथमिक पेंशन धारक जीवित है, उसे पेंशन मिलती रहेगी।

पात्रता शर्तों को समझें

अगर आप एलआईसी की एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) का लाभ लेना चाहते हैं तो कम से कम 40 साल की उम्र होना जरूरी है। अधिकतम आयु 80 वर्ष तक हो सकती है। यह एक आजीवन पॉलिसी योजना है। इसके शुरू होने के बाद पेंशनभोगी को आजीवन पेंशन ( Pension ) मिलती है।

LIC Best Pension Plan – आपको कितना निवेश करना है

एलआईसी की सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) का लाभ लेने के लिए आपको न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी। यानी 3 महीने के लिए 3000 रुपये, 6 महीने के लिए 6000 रुपये और 12 महीने के लिए 12000 रुपये। यहां कोई अधिकतम सीमा नहीं है। एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) कैलकुलेटर के मुताबिक अगर कोई 42 साल का व्यक्ति 20 लाख की एन्युटी खरीदता है तो उसे हर महीने 12388 रुपये पेंशन ( Pension ) मिलेगी।

See also  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर क्यों मेहरबान हुए ट्रंप? G7 में चाहते हैं रूस की एंट्री

यह भी पढ़ें :- Small Rural Business Ideas : सिर्फ 20 हजार से घर से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएंगे लाखों रुपए

PM Kisan Yojana Increment : 4-4 हज़ार रुपए की किस्त मिलेगी अब किसानों को, जानिये नया अपडेट

PM Awas Yojana 2.67 lakh : सरकार दे रही है घर बनाने को 2.67 लाख रूपए, आवंटन अपडेट देंखे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL