
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (file Photo)
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में एक पॉड कास्ट में एंकर से यह कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के कार्यकाल में उनके मुख्यमंत्री होने के बावजूद एक अधिकारी काम को टालने या नकारने के लिए हजार बहाने बनाता है. जबकि वह पूर्ण राज्य के मुख्यमंत्री थे तब यही अधिकारी एक काम को करने के कई रास्ते बताते थे.
बता दें कि उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री की हैसियत से कार्यकाल संभालने के पहले दिन से ही जनता को यह एहसास दिलाते आए हैं कि उनको काम करने नहीं दिया जा रहा है. अब इस पॉडकास्ट वाले बयान के बाद शनिवार को उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने उमर अब्दुल्ला की सरकार में मंत्री सकीना के सामने ही स्पष्ट कर दिया कि वह सिर्फ गृह विभाग संभालते हैं.
कृषि संकल्प अभियान का समापन समारोह
दरअसल शनिवार को कश्मीर के खुडवनी कुलगाम में विकसित कृषि संकल्प अभियान के समापन समारोह के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने प्रशासनिक अधिकार को स्पष्ट कर दिया. बता दें कि इस समारोह में मौजूद किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं की तरफ उपराज्यपाल का ध्यान दिलाते हुए उनके समाधान की अपील की.
क्या बोले एलजी मनोज सिन्हा?
इस पर मनोज सिन्हा ने कहा, यह सर्वोच्च प्राथमिकता है कि किसानों को लाभ हो, हालांकि यह विभाग मेरे पास नहीं सरकार के पास हैं. उन्होंने मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि सकीना जी कह रही थीं कि एलजी साहब कुछ दे कर जाएं. तो मैं बता दूं कि मेरे पास केवल पुलिस है, जो मैं दे सकता हूं. इसके अलावा जितना काम है, सड़क, पानी, बिजली, खेती, सब सरकार के पास है. लेकिन मैं इतना दावे से कह सकता हूं कि अगर यह लोग काम करेंगे, तो मेरी तरफ से कोई रुकावट नहीं होगी.
महबूबा मुफ्ती ने उमर पर साधा निशाना
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी कहा कि उमर अब्दुल्ला खुद अपनी पावर कम कर रहे हैं. महबूबा मुफ्ती ने कहा, अगर उमर खुद अपना मैंडेट इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो उसमें वह क्या कर सकती हैं. अगर वक्फ बिल पर उनके मंत्री विधान सभा में रेजोल्यूशन लाना चाहते थे. उसको लाने के बजाय उमर खुद उस मंत्री की आरती उतारने में व्यस्त थे, तो उसमें हम क्या कर सकते हैं. मैने एक सिलसिले में उनको लेटर लिखा था, जिसका उन्होंने जवाब भी नहीं दिया.
सीएम के अंदर सेंस ऑफ इनसिक्योरिटी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विक्रम रंधावा ने भी उमर के बयान पर उनको निशाना बनाते हुए कहा कि यह उनकी सोच हो सकती हैं कि LG सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजभवन का काम राजभवन ही कर रहा हैं, सरकार तो उमर अब्दुल्ला चला रहे हैं. अब उनके अंदर सेंस ऑफ इनसिक्योरिटी हैं और अगर उनसे सरकार नहीं चल पा रही तो उनको आत्मसमर्पण करना चाहिए.
मुख्यमंत्री के पास पावर ही पावर
जम्मू कश्मीर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जनरल सेक्रेटरी अशोक कौल ने सीएम उमर के बयान पर कहा कि वह हमारे मुख्यमंत्री हैं. उनके पास पावर ही पावर है. एक गृह विभाग छोड़कर सब उनके पास हैं. वह इस तरह रोना रोएंगे तो मुझे नहीं लगता उमर साहब जैसे मुख्यमंत्री के लिए अच्छा लगता है. उनको अपनी सरकार चलानी चाहिए, यहां बिजली, सड़क देने का काम उनको करना हैं वह करें.
बीजेपी नेती ने कहा कि अब यह कहना कि मुझे काम नहीं करने दे रहे हैं, इसका मतलब कि वह खुद काम नहीं करना चाहते और सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें कोई नहीं रोक रहा. वहीं अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने भी उमर अब्दुल्ला सरकार पर निशाना साधा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login