• Sat. Dec 21st, 2024

MP में रेलवे कालोनी में तेंदुआ: हमले में एक युवक घायल, रहवासियों में खौफ 

ByCreator

Oct 15, 2023    150850 views     Online Now 423

सुशील खरे, रतलाम/ इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम (इटारसी)। मध्य प्रदेश में आज रविवार को दो क्षेत्र दहशत से भरा रहा। एक तरफ रतलाम में रिटायर्ड रेलवे कॉलोनी के पीछे तेंदुआ नजर आने से क्षेत्र के रहवासियों में खौफ का माहौल हो गया। वहीं दूसरी तरफ इटारसी में खेत में बैठे अजगर को देखकर वहां काम कर रहे मजदूरों में दहशत फ़ैल गई। 

रेलवे कॉलोनी में दिखा तेंदुआ 

सुशील खरे, रतलाम। आज रविवार शाम को शहर के रेलवे कालोनी में तेंदुआ दिखने के बाद लोगों में दहशत फैल गई। अचानक दिखे तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला भी कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेलवे कालोनी पहुंची और तेंदुए को पकड़ने की तैयारी की। इसका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रतलाम के रेलवे क्वार्टर के पीछे हरियाली और नाले के मध्य तेंदुआ चल के आदमी करता हुआ नजर आया। जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में तेंदुए के घूमने की खबर से रहवासियों में भय और दहशत का माहौल है। जानकारी मिलते ही क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई। 

MP में अंतर्राज्यीय चेन स्नेचर गिरफ्तार: पुलिस ने 10 हजार रुपए का रखा था इनाम, इस साल इतने लूट को अंजाम दे चुका है मुख्य आरोपी  

खेत मे मिट्टी की सुरंग बनाकर बैठा था अजगर 

इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम (इटारसी)। इटारसी के विस्थापित ग्राम झलाई के एक खेत मे मिट्टी की सुरंग बनांकर बैठे अजगर को देख खेत मे काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच कई। मजदूरों ने अजगर की सूचना खेत मालिक को दी। खेत मालिक भाईया लाल उइके ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद वन विभाग की टीम सर्पमित्र को लेकर मोके पर पहुंचे। सर्पमित्र ने सुरंग में बैठे अजगर को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। अजगर करीब 8 फीट का था। हालांकि सर्पमित्र ने अजगर को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया है। अजगर के पकड़े जाने के बाद खेत मे काम कर रहे मजदूरों ने राहत की सांस ली।

See also  ईरान में ताबड़तोड़ एक्शन, हानिया की हत्या की जांच के बीच ये अधिकारी गिरफ्तार | haniyeh assassination iran govt investigation intel officers military officials arrested

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL