राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पार्टी गाइडलाइन के विपरीत और अपने ही नेताओं के खिलाफ बेबाक बोलने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर सियासी निशाना साधा है। लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर राहुल गांधी की टिप्पणी को गलत ठहराया है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक्स (X) पर लिखा है कि- संसद में “हिंदुओं”पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है और अनावश्यक भी। केवल और केवल जनता और देश से जुड़े मुद्दे उठाना ही उचित होगा। बता दें कि वे अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते है। समय समय पर वे पार्टी की गलत नीतियों के खिलाफ भी आवाज उठाते रहे हैं। वे कई मुद्दों पर कांग्रेस के विचारधारा के विपरीत अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। हालांकि उनके बयानों के कारण कई पार्टी नेताओं को सफाई भी देनी पड़ी थी।
एकतरफा प्यार की सनक! नाबालिग लड़की की चाकू गोदकर हत्या, थाने से चंद कदम की दूरी पर सिरफिरे ने वारदात को दिया अंजाम
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X