पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने केंद्र और पंजाब सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो पहले से कह रहे थे कि बिश्नोई का इंटरव्यू खरड़ जेल में हुआ है, लेकिन तब किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. लेकिन अब कोर्ट में इस खुलासे के बाद इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है. आगे उन्होंने कहा कि बिश्नोई दोनों ही सरकार का मेहमान है. उसे भले ही जेल में रखा गया है लेकिन वो वहां से अपना पूरा नेटवर्क चला रहा है. और घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह आगे कहते हैं कि वो अदालत का सम्मान करते हैं कि उन्होंने सही फैसला सुनाया. भले ही फैसले सुनाने की गति धीमी हो, लेकिन हम न्याय की ओर बढ़ रहे हैं. आगे उन्होंने पंजाब पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कह कि अगर कोई गैंगस्टर मुझपर हमला करता है, तो मुझे पंजाब पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाने का मन नहीं करता. उनपर से मेरा भरोसा उठ गया है.
डीजीपी ने दावे को खारिज कर दिया था
लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू मीडिया में आने के बाद से पंजाब सरकार और प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठने लगे. लेकिन पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने दावा किया कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी जेल में नहीं हुआ. डीजीपी ने लॉरेंस की दो तस्वीरें दिखाते हुए कहा था कि जब लॉरेंस को बठिंडा जेल लाया गया तो उसके बाल कटे हुए थे और उसकी दाढ़ी-मूंछ भी नहीं थी. वहीं इंटरव्यू के दौरान उनका चेहरा एक अलग ही अंदाज में नजर आया.
सलमान मामले पर भी बोले बलकौर सिंह
सलमान खान के फायरिंग वाले केस पर भी सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि बॉम्बे पुलिस ने कोर्ट में 18 पन्नों की चार्जशीट पेश की और सबूत दिए कि उसने जेल में बंद रहते हुए इस हमले की साजिश रची थी. अगर वो ऐसा कर सकता है और सलमान खान पर हमले कराने की हिम्मत रखता है, तो वो जेल से ही सिद्धू मूसेवाला को भी मरवाने की प्लानिंग कर सकता है. और जेल से ही घटना को अंजाम दे सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login