लावा Blaze X फोन
Lava Blaze X: मेक इन इंडिया स्मार्टफोन कंपनी लावा अपने Blaze सीरीज को एक्सपेंड करने जा रही है. कंपनी 10 जुलाई को भारत में Blaze X फोन लॉन्च करेगी, जो बजट सेगमेंट में कंपनी का और इस सेगमेंट में आने वाले फोन में सबसे तगड़ा होगा.
Blaze X फोन की लॉन्चिंग से पहले ही हम आपके इस फोन से जुड़ी कुछ ऑफिशियल डिटेल बता रहे हैं. जिसमें हम आपको Blaze X फोन की कॉन्फिग्रेशन, कैमरा और इसमें मिलने वाले प्रोसेसर की जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें
कैसा होगा Blaze X का डिजाइन
लावा के Blaze X फोन बहुत अच्छा हैंडी फोन होगा. लावा इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश करेगी. इसके साथ ही कंपनी पहली बार मार्केट में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ अपना फोन लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर आपको मैट फिनिशिंग मिलेगी, जो कि फोन पर हाथ के निशान नहीं बनने देती है.
You were not ready for this reveal!
Yes, Gauti has got Blaze X ka Craze!And you are next.#BlazeX – Launching on 10.07.24, 12 PM
Only on Amazon#BlazeXKaXraze #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/8CVzwsXciZ— Lava Mobiles (@LavaMobile) July 5, 2024
Blaze X फोन के कॉन्फ्रिगेशन
लावा का ये फोन तीन कॉन्फ्रिगेशन में पेश किया जा सकता है, जिसमें आपको 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. इसके साथ ही इस फोन में मीडियाटेक डाइमेसिटी का लेटेस्ट चिपसेट दिया जाएगा.
Blaze X फोन का कैमरा
लावा इस बार अपनी ब्लेज सीरीज के इस फोन में काफी तगड़ा कैमरा सेटअप देने वाली है. जानकारी के अनुसार Blaze X फोन में सोनी का कैमरा सेंसर मिल सकता है, जो अभी तक इस बजट सेगमेंट के किसी फोन में नहीं दिया गया.
Blaze X फोन की संभावित कीमत
लावा का ये फोन 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. कंपनी Blaze X फोन को 15 हजार रुपए से कम की रेंज में लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही लावा के इस फोन को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login