• Tue. Jul 8th, 2025

री रिलीज नहीं वेब सीरीज… फिर पर्दे पर दिखेंगे ‘गब्बर’ और ‘सलीम’, इस सदाबहार फिल्म को किया जाएगा रिस्टोर

ByCreator

Jul 8, 2025    150811 views     Online Now 418

हिंदी सिनेमा के इतिहास में जब भी खलनायकों की बात होती है तो शोले के गब्बर का नाम जरूर लिया जाता है. इस किरदार का वो खौफ था, जो वाकई पर्दे से उतरकर बच्चों के दिलों में बैठा था.शोले में गब्बर का दमदार, खूंखार और यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता अमजद खान अब हमारे बीच नहीं हैं. अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था. अमजद ने कई यादगार किरदार अदा किए थे. उनकी कई शानदार फिल्में उनके निधन के बाद रिलीज हुई थीं, उन्हीं में से एक फिल्म थी कलिंगा.

कलिंगा ना सिर्फ अमजद खान के लिए जानी जाती है, बल्कि इस फिल्म का खास रिश्ता हिंदी सिनेमा के ट्रैजेडी किंग दिलीप कुमार से भी था. ये फिल्म दिलीप साहब की पहली और एकमात्र निर्देशित फिल्म है. अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जो दिलीप साहब और अमजद खान के फैंस के लिए बहुत बड़ी खबर है.

वेब सीरीज में बदलेगी ‘कलिंगा’

‘कलिंगा’ के निर्माता अब इसे वेबसीरीज में बदलने की तैयारी में हैं. कलिंगा की निर्माता संगीता अहीर ने बताया कि कलिंगा एक बहुत ही प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है और हमारे पास छह से सात घंटे का कंटेंट है, जिसे डिजिटाइज और कलर ग्रेड किया गया है. हम इसे एडिट करके एपिसोडिक फॉर्म में पेश करने का प्लान बना रहे हैं क्योंकि जस्टिस कलिंगा और उनके सात बेटों की कहानी वाकई असाधारण है. संगीता अही ने आगे कहा, “शोले के बाद अमजद खान का जैसे कलिंगा में लुक और एक्टिंग थी, वैसा मैंने फिर कभी नहीं देखा.ॉ

See also  कांगो की राजधानी में संगीत समारोह में मची भगदड़, सात लोगों की मौत, कई घायल | Stampede at music festival in Congo capital seven dead many injured

Dilip Kumar Amjad Khan Kalinga Web Series (1)

संगीता ने आगे बता कि मैं बहुत उत्साहित हूं, लेकिन मैं इस प्रोजेक्ट को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं. ये अपने पैमाने और भावना के मामले में मुगल-ए-आजम जैसा ही है. बस डीआई और पोस्ट-प्रोडक्शन के मामले में इसे बेहद सावधानी से पेश करने की जरूरत है. संगीता ने कहा, ‘एक बार यह बन जाए तो हम निश्चित रूप से इसकी रिलीज की योजना बनाएंगे और यह फिल्म उद्योग में सभी के लिए एक त्यौहार की तरह होना चाहिए. मुझे लगता है कि पूरी फिल्म फ्रेटरनिटी दिलीप साहब और अमजद खान की इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रही है. यह उनकी पहली और आखिरी निर्देशित फिल्म होगी.’

‘मैंने कभी अपनी प्रतिभा नहीं बेची’

संगीता ने बताया कि दिलीप साहब ने हमेशा कहा, “मैंने कभी अपनी प्रतिभा नहीं बेची.” दिलीप साहब और सायरा जी माता-पिता की तरह रहे हैं – न केवल मेरे जैसी किसी इंसान के लिए, जो आज भी फिल्म निर्माण में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही है – बल्कि कई अन्य लोगों के लिए भी. चाहे वो सुभाष घई हों, रेखा जी हों या कई अन्य – वो उन सभी के लिए गॉडफादर रहे हैं. बहुत से लोगों ने उनसे सीखा है. इसलिए यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि कलिंगा दर्शकों तक पहुंचे.

रिपोर्ट- भारती दूबे

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL