
अपने 78वें जन्मदिन पर लालू यादव ने तलवार से काटा केक
राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज 78 साल के हो गए. उन्होंने अपने 78वें जन्मदिन पर 78 किलो का लड्डू केक तलवार से काटा. उन्होंने अपने आवास पर बड़े धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया.
इस दौरान उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त का उत्साह दिखा. लालू यादव जब 78 किलो का लड्डू केक काट रहे थे, इस दौरान उनका पैर मेज पर था. उनके समर्थकों ने खोखे से तलवार निकालकर लालू को दी. फिर आरजेडी चीफ ने केक काटे.
लालू यादव के तलवार से केक काटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसको लेकर कुछ नेता उन पर निशाना भी साध रहे हैं. तलवार से केक काटने वाले वीडियो पर केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने लालू को बधाई देते हुए कहा कि लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता.
माझी ने ट्वीट कर कहा, आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं, गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा.’ खैर, लालू प्रसाद यादव जी जन्मदिन की बधाई.
लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता।
आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं,गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा
है ना लालू जी।
खैर जन्मदिन की बधाई @laluprasadrjd जी। pic.twitter.com/IOPgC6DKnu— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 11, 2025
…
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login