KVP Big Update : अगर आप अपना पैसा निवेश ( Investment ) करने की सोच रहे है ! और आप भी अच्छा मुनाफा चाहते हैं ! तो सरकार का डाकघर ( Post Office ) विभाग आपके लिए एक बेहतरीन निवेश योजना ( Investment Scheme ) लेकर आया है ! इस प्लान में आपको लंबी अवधि में गारंटीड रिटर्न मिलता है ! आपका निवेश किया हुआ ! पैसा कुछ ही समय में दोगुना हो जाता है !
KVP Big Update
डाकघर ( Post Office ) की इस छोटी बचत योजना ( Small Saving Scheme ) में आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं ! इस योजना ( Post Office Scheme ) में आपको बैंकों के FD ( Fixed Deposit ) से अधिक ब्याज मिलेगा ! आप इसे किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के नाम से ले सकते हैं ! इसके जरिए आप अपनी राशि को दोगुना कर सकते हैं ! योजना इंडिया पोस्ट ( India Post ) से प्रमाण पत्र के रूप में पेश की जाती है !
इतना समय लगेगा
आपको बता दें कि यह एक फिक्स्ड रेट सेविंग प्लान ( Saving Plan ) है ! इस प्लान में निवेश ( Investment ) करने से आपकी राशि 124 महीने ( 10 साल और 4 महीने ) में दोगुनी हो सकती है ! किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में फिलहाल 6.9 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि ब्याज ( Compound Interest ) मिलता है !
देखिये क्या है योजना
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में न्यूनतम 1000 रुपये और फिर 100 रुपये के गुणकों में जमा कर सकते हैं ! इस योजना ( Post Office Scheme ) के तहत निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है ! आप कितने भी केवीपी ( KVP ) खाते खोल सकते हैं ! लेकिन इसकी मैच्योरिटी अवधि 124 महीने
संयुक्त खाता खोलें : KVP Big Update
इस प्लान ( Investment Plan ) में आप किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति में समय से पहले पैसे निकाल सकते हैं ! किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के तहत कोई भी वयस्क या नाबालिग अपना खाता खोल सकता है ! नाबालिग के 10 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद, उसके नाम पर खाता खोला जाता है ! इसके अलावा 3 व्यक्ति एक साथ संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं !
विकास पत्र ट्रांसफर करें
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) देश भर के किसी भी डाकघर ( Post Office ) से खरीदा जा सकता है ! वहीं इस पत्र के खाते को एक इंडिया पोस्ट ( India Post ) की एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने की सुविधा है ! KVP को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में स्थानांतरित किया जा सकता है ! इसमें आपको नॉमिनी की सुविधा भी दी जाती है !
टैक्स में छूट मिलेगी : KVP Big Update
किसान विकास पत्र योजना ( Kisan Vikas Patra Yojana ) आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत आती है ! इसमें 80-सी के तहत कर छूट दी जा सकती है ! आप इस योजना ( Post Office Scheme ) में 50,000 रुपये से अधिक का निवेश करते हैं ! फिर आपको पैन कार्ड की डिटेल देनी होगी ! किसान विकास पत्र योजना का उपयोग करके आप गारंटी के रूप में ऋण ( Loan ) ले सकते हैं !
यह भी जानें :-
How to Check PM Awas Yojana New List : आज आवास योजना की नयी सूची हुई जारी , ऐसे चेक चेक करें नाम
PM Kisan Yojana [ BIG Update ] : किसानों को एक साथ मिलेंगे 4 हज़ार रुपए , देखें नया अपडेट
PM Gramin Awas Yojana – List : ग्रामीण आवास योजना की सूची,लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम