• Sun. Dec 22nd, 2024

चूहे की लालच में फंस गए नागराज, वॉशिंग मशीन को खोलते ही दिखा खौफ का मंजर – Hindi News | Kota black cobra snake in washing machine trapped in rat

ByCreator

Aug 23, 2024    150845 views     Online Now 473
चूहे की लालच में फंस गए नागराज, वॉशिंग मशीन को खोलते ही दिखा खौफ का मंजर

वाशिंग मशीन में फंसा कोबरा

राजस्थान के कोटा में एक चूहे के चक्कर में नागराज की जान पर बन आई. चूहे का पीछा करते कोबरा सांप वाशिंग मशीन में घुस गया. यहां से चूहा तो भाग निकला, लेकिन सांप बुरी तरह से उलझ गया. थोड़ी ही देर बाद घर वाले कपड़ा धोने के लिए वाशिंग मशीन में पानी डाला, लेकिन पानी पड़ते ही अंदर बैठा फूंफकारते हुए खड़ा हो गया. इससे घर वालों के होश उड़ गए. आनन फानन में स्नैक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. इस टीम ने सांप को काबू कर दूर कहीं जंगल में छोड़ दिया है.

मामला कोटा के स्वामी विवेकानंद नगर की है. इस कॉलोनी में रहने वाले शंभू दयाल ड्राई क्लीनर हैं. गुरुवार को उन्होंने कपड़ों की धुलाई के लिए वाशिंग मशीन के पास इकट्ठा किया और मशीन में पानी भरने लगे. इतने में वाशिंग मशीन के अंदर से सांप के फुंफकारने की आवाज आई. इससे उनका ध्यान गया और सामने खौफनाक मंजर देखकर उनके होश उड़ गए. वाशिंग मशीन के अंदर से ही सांप उनके ऊपर हमले की कोशिश कर रहा था.

स्नैक कैचर ने किया काबू

ऐसे में शंभू दयाल ने दूर हट कर पहले अपनी जान बचाई और शोर मचाकर परिवार के अन्य लोगों को बुलाया. इसके बाद मामले की जानकारी स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को दी गई. उन्होंने अपने यंत्रों के माध्यम से वाशिंग मशीन में फंसे इस खतरनाक सांप को काबू किया और पोटली में बांध कर जंगल में ले गए. गोविंद शर्मा के मुताबिक यह बेहद खरनाक किस्म का करीब 5 फीट लंबा कोबरा था. उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में सांप अपने बिलों से निकलकर घरों में ठिकाना बना लेते हैं.

See also  गौतम गंभीर की लगाई 'आग' जबरदस्त है! 33 गेंदों से ज्यादा 'इंडियावाले' खेले भी नहीं और श्रीलंका हार गया | Gautam Gambhir Aggression helpful in Batting as Team India beat Sri Lanka by 43 runs

लोगों से सजग रहने की अपील

इस दौरान वह घरों में चूहे आदि का शिकार करते हैं. यह स्थिति खासतौर पर खेतों में या खेतों के आसपास बने घरों में ज्यादा देखने को मिलती है. उन्होंने बताया कि इस बरसात के मौसम में अब तक दर्जनों की संख्या में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. गनीमत रही है कि अभी तक सर्पदंस का कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने लोगों को आगाह किया कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सब लोग अलर्ट रहें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL