• Sat. Dec 21st, 2024

कोलकाता डॉक्टर केस: CBI के बाद अब ED की एंट्री, आरजी कर अस्पताल के करप्शन की कर सकती है जांच – Hindi News | Kolkata rape case ed investigation cbi probe

ByCreator

Aug 27, 2024    150853 views     Online Now 248
कोलकाता डॉक्टर केस: CBI के बाद अब ED की एंट्री, आरजी कर अस्पताल के करप्शन की कर सकती है जांच

कोलकाता रेप केस Image Credit source: PTI

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर हुआ. 31 साल की डॉक्टर के साथ हुए इस दुष्कर्म ने पूरे देश में एक आंदोलन को जन्म दे दिया है. न सिर्फ कोलकाता बल्कि पूरे देश में जूनियर डॉक्टर को इंसाफ दिलाने और महिलाओं की सुरक्षा की मांग उठने लगी है. कोलकाता का केस पहले पुलिस के हाथ में था और पुलिस ने संजय रॉय नाम के आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

कोलकाता पुलिस के बाद यह केस सीबीआई के हाथ में चला गया, सीबीआई मामले की हर परत को खोल रही है और मामले की हर छोटी से लेकर बड़ी चीज की जांच की जा रही है. हालांकि,आरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार का मामला भी सामने आया है, जिसमें अब सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि मेडिकल कॉलेज की वित्तीय अनियमितताओं के मामले को सीबीआई के बाद अब ED के हाथ में दे दिया गया है. इस मामले की जांच ईडी कर सकती है.

ED करेगी करप्शन की जांच

अस्पताल के वित्तीय मामलों की जांच करने के लिए ईडी बहुत जल्द ECIR दर्ज कर सकती है. इससे पहले सीबीआई ने वित्तीय मामलों में गड़बड़ी का पता लगाने के लिए कोलकाता और आसपास के जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की थी. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के कई पूर्व अधिकारियों के घरों और दफ्तरों तक सीबीआई पहुंची और छापेमारी की.

CBI ने की संदीप घोष के घर रेड

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर भी सीबीआई ने रविवार को छापेमारी को अंजाम दिया. संदीप घोष के घर पर लगभग 13 घंटे तक सीबीआई के अधिकारी जांच-पड़ताल करते रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक वे वहां से कई दस्तावेज लेकर लौटे. निकलते समय सीबीआई के अधिकारियों ने संदीप घोष से कई दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी कराये, जिसके बाद अब यह मामला ईडी के हाथ में चला गया.

See also  Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा 'हिंदुस्तानी', कमल हासन ने लूट ली महफिल | Indian 2 Trailer out Kamal Haasan back in Action Packed to fight against corruption

पॉलीग्राफ टेस्ट, पूछताछ, रेड

सीबीआई ने अब तक कोलकाता रेप केस में कई खुलासे किए हैं. इस केस की हर परत सीबीआई दिन-ब-दिन खोल रही है. सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चार सदस्यों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया, जिससे केस को सुलझाने में मदद मिले. इसमें उन 4 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया जो जूनियर डॉक्टर से इस घटना के पहले मिले थे. इसमें 2 फर्स्ट ईयर पीजीटी डॉक्टर (अर्का और सौमित्र), 1 हाउस स्टाफ (गुलाम) और 1 इंटर्न (सुभदीप) शामिल हैं.

नबन्ना मार्च

पश्चिम बंगाल में आज कोलकाता और हावड़ा में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें लोग सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. यह लोग एक साथ नबन्ना यानी कि राज्य सचिवालय की ओर बढ़ेंगे. इन सब लोगों का मकसद कोलकाता की बेटी को इंसाफ दिलाना है जिसके लिए यह लोग सड़कों पर उतर कर अपना आक्रोश जता रहे हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL