
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले ही मैच में उनका स्टार गेंदबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं था.Image Credit source: PTI
आईपीएल फैंस का इंतजार और बेसब्री आखिरकार खत्म हो गई. दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग का 18वां सीजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू हो गया. आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने खिताब को बचाने के लिए उतरी, जहां उसके सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु थी. मगर सीजन के पहले ही मैच बेंगलुरु के एक फैसले ने हर किसी को चौंका दिया. ये फैसला था टीम के सबसे अनुभवी और इस लीग के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को न चुनना. मगर RCB ने ऐसा किया क्यों?
पहले मैच में ही नहीं दिखे भुवनेश्वर
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले ही मैच में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. हर किसी को उम्मीद थी कि भुवनेश्वर कुमार और जॉश हेजलवुड जैसे नई गेंद के सधे हुए गेंदबाजों के साथ बेंगलुरु बेहतरीन शुरुआत करेंगे. मगर जैसे ही RCB की प्लेइंग इलेवन सामने आई, हर कोई हैरान रह गया.
RCB के शुरुआती 11 खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार का नाम नहीं था. इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर्स में भी वो कहीं नहीं थे. जाहिर तौर पर ये देखकर किसी का भी सिर घूम सकता है क्योंकि बेंगलुरु ने भुवनेश्वर को खरीदने के लिए मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये खर्चे थे. इतनी ऊंची रकम के अलावा भुवनेश्वर कुमार भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से हैं, जिनका आईपीएल में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. ऐसे में हैरानी होनी स्वाभाविक थी.
RCB ने बताई इसकी वजह
मगर कुछ ही देर में इस फैसले की वजह भी सामने आ गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बयान जारी किया और बताया कि असल में भुवनेश्वर चोटिल हैं. RCB ने कहा कि हल्की सी चोट के कारण भुवनेश्वर इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे और उम्मीद जताई कि वो अगले मैच के लिए लौट जाएंगे. भुवनेश्वर के नाम IPL में 176 मैच में 181 विकेट हैं और वो इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
कैसा रहा RCB का प्रदर्शन?
भुवनेश्वर की गैरहाजिरी में बेंगलुरु के गेंदबाजों की शुरुआत में काफी पिटाई हुई. खास तौर पर युवा पेसर रसिख डार सलाम को पावरप्ले में खूब मार पड़ी, जबकि यश दयाल ने भी एक अच्छा ओवर डालने के बाद अपने अगले ओवर में 20 रन खर्च डाले थे. हालांकि, दूसरी ओर से हेजलवुड ने जरूर अपने अनुभव और क्वालिटी को पेश किया और किफायती गेंदबाजी की. आखिर में बेंगलुरु ने कोलकाता को 174 रन पर रोका, जिसमें हेजलवुड के अलावा स्पिनर क्रुणाल पंड्या की बड़ी भूमिका रही.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login