• Tue. Jul 1st, 2025

इन किसानो का हो गया कर्ज माफ़

ByCreator

Apr 25, 2023    1508168 views     Online Now 336

Kisan Karj Mafi Scheme ( Update ) : लघु एवं सीमान्त कृषकों ( Farmer ) को कृषि कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं उन्हें कृषि कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ! केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन कर कृषकों की आर्थिक स्थिरता में वृद्धि हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ! उसी प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा यूपी राज्य के सभी कर्जदार ( PM Kisan Karj Mafi Yojana  ) किसानों के सिर से कर्ज का बोझ हटाने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है ! जिसका नाम है ! UP ( Uttar Pradesh ) ऋण मोचन योजना !

Kisan Karj Mafi Scheme ( Update )


Kisan Karj Mafi Scheme ( Update )

Kisan Karj Mafi Scheme ( Update )

इस योजनान्तर्गत प्रारम्भिक अवधि में दिये जाने वाले लाभ से वंचित प्रत्येक पात्र एवं जरूरतमंद कृषकों ( Farmer ) को लाभ प्रदान करने हेतु ! किसान कर्ज माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana  ) की जिलेवार सूची जारी की गयी है ! जिसमें योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले प्रत्येक आवेदक ने अपना पंजीयन कराया है/ एनआईसी द्वारा विकसित UP ( Uttar Pradesh ) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसका नाम ! आप नाम देख सकते हैं !

किसान कर्ज माफी जिलेवार सूची

लघु एवं सीमांत कृषकों ( Farmer ) को खेती में उपयोग होने वाली विशेष आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अधिकांशतः निजी अथवा सूचीबद्ध बैंकों से प्राप्त करना पड़ता है ! जिसे यदि वर्षा, धूप, बाढ़ अथवा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से कृषि नष्ट हो जाती है ! ( PM Kisan Karj Mafi Yojana  ) तो सभी कृषक भाइयों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ! इस UP ( Uttar Pradesh ) ऋण को चुकाओ !

Kisan Karj Mafi Scheme ( Update )

और कई बार कई किसानों ( Farmer ) के सामने आत्महत्या जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है!  जो इस समस्या को हल करने के लिए UP ( Uttar Pradesh ) राज्य के मुख्यमंत्री ने ऋण मोचन योजना लागू की है ! जिसमें राज्य सरकार किसानों की जिलेवार सूची तैयार कर रही है ! जिसमें किसानों के लिए लागू सूची में किसान ऋण माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana  ) की सूची होगी !

See also  भारत से मार खाकर ईरान का हमदर्द बना पाकिस्तान, इजराइल को दे रहा परमाणु हमले की धमकी

किसानों की ऋण माफी जिलेवार मुख्य उद्देश्यों की सूची

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) राज्य के छोटे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लाखों किसान ऋण मोचन योजना ( PM Kisan Karj Mafi Yojana  ) का लाभ पाने से वंचित हैं ! और इन सभी किसानों को बैंक से प्राप्त ऋण चुकाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ! जो किसी भी समस्या का समाधान है ! राज्य सरकार द्वारा किसान ( Farmer ) कर्ज माफी योजना के तहत जिलेवार सूची जारी की गई है !

Kisan Karj Mafi Scheme ( Update )

जिसके तहत 5 एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि वाले किसानों ( Farmer ) का नाम प्रत्येक किसान के नाम पर रखा गया है ! उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) राज्य सरकार ने ₹100,000 का ऋण माफ किया है ! ताजा रिपोर्ट के अनुसार किसान कर्ज माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana  ) की जिलेवार सूची का लाभ करीब 8600000 किसानों को दिया जाएगा !

किसान कर्ज वफी जिलेवार सूची मुख्य लाभ और विशेषताएं

  • यूपी राज्य के प्रत्येक जिले में स्थित ग्रामीण क्षेत्र के सभी किसान भाइयों के लिए किसान कर्ज माफी जिलेवार सूची का लाभ प्रदान किया जाएगा !
  • UP ( Uttar Pradesh ) किसान कर्ज वाफी जिलेवार सूची में जिन किसानों के नाम दर्ज हैं, उन सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा !
  • यूपी जिला बार ऋण माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana  ) सूची का मुख्य उद्देश्य 86 लाख किसानों को लाभान्वित करना है !
  • 25 मार्च 2016 से पहले लिया गया संपूर्ण ऋण जिलेवार सूची के आधार पर माफ किया जाएगा !
  • इस योजना के लिए आवेदक किसान ( Farmer ) के पास बैंक खाता होना चाहिए और खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए !
See also  महिलाओं में 50 की उम्र के बाद हड्डियां क्यों हो जाती है कमजोर? ये किस बीमारी का लक्षण

किसान कर्ज वाफी जिलेवार सूची के लिए पात्रता मानदंड

  • केवल UP ( Uttar Pradesh ) राज्य के स्थायी निवासी किसान कर्ज माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana  ) जिलेवार सूची के लिए आवेदन करने के पात्र हैं !
  • जिलेवार सूची का लाभ लघु एवं सीमान्त ऋणी कृषकों को ही दिया जायेगा !
  • आवेदन करने वाले प्रत्येक किसान भाइयों के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए !
  • जिन किसानों का बैंक ऋण 31 मार्च 2016 से पहले लिया गया था, केवल उन्हीं किसानों के नाम जिलेवार सूची में दर्ज किए गए हैं !
  • जिलेवार सूची में नाम आने वाले प्रत्येक किसान का केवल एक लाख रुपये की ऋण राशि माफ की जाएगी !
  • इस योजना की सहायता से छोटे एवं सीमांत किसान ( Farmer ) कृषि में रुचि लेंगे तथा कृषि की ओर आकर्षित एवं प्रोत्साहित होंगे !

जिलेवार सूची कैसे जांचें : Kisan Karj Mafi Scheme ( Update )

  • किसान कर्ज माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana ) जिलेवार लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के दौरान, आपकी सभी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा !
  • अब प्रत्येक उम्मीदवार के लिए नीचे स्क्रॉल करें और UP ( Uttar Pradesh ) ऋण मोचन योजना स्थिति लिंक पर क्लिक करें !
  • प्रदर्शित नए पेज पर अब आपको बैंक नंबर, मोबाइल नंबर आदि सभी जानकारी दर्ज करनी होगी !
  • सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करने के बाद आपके सामने लोन मोचन स्थिति पेज खुल जाएगा !
  • अब आप जिलेवार सूची से अपने जिले का चयन कर सूची में किसान ( Farmer ) अपना नाम देख सकते हैं !

यह भी जाने :-

LIC Dhan Varsha Plan (2023) : एलआईसी आपको देगी 10 गुना पैसा, जानिए कैसे करें निवेश, यहाँ जानिए

See also  रेप केस पर कोलकाता में बवाल, पुलिस से भिड़े BJP समर्थक, हंगामा और प्रदर्शन, जांच के लिए SIT गठित

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL