Kisan Karj Mafi Scheme ( Update ) : लघु एवं सीमान्त कृषकों ( Farmer ) को कृषि कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं उन्हें कृषि कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ! केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन कर कृषकों की आर्थिक स्थिरता में वृद्धि हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ! उसी प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा यूपी राज्य के सभी कर्जदार ( PM Kisan Karj Mafi Yojana ) किसानों के सिर से कर्ज का बोझ हटाने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है ! जिसका नाम है ! UP ( Uttar Pradesh ) ऋण मोचन योजना !
Kisan Karj Mafi Scheme ( Update )

Kisan Karj Mafi Scheme ( Update )
इस योजनान्तर्गत प्रारम्भिक अवधि में दिये जाने वाले लाभ से वंचित प्रत्येक पात्र एवं जरूरतमंद कृषकों ( Farmer ) को लाभ प्रदान करने हेतु ! किसान कर्ज माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana ) की जिलेवार सूची जारी की गयी है ! जिसमें योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले प्रत्येक आवेदक ने अपना पंजीयन कराया है/ एनआईसी द्वारा विकसित UP ( Uttar Pradesh ) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसका नाम ! आप नाम देख सकते हैं !
किसान कर्ज माफी जिलेवार सूची
लघु एवं सीमांत कृषकों ( Farmer ) को खेती में उपयोग होने वाली विशेष आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अधिकांशतः निजी अथवा सूचीबद्ध बैंकों से प्राप्त करना पड़ता है ! जिसे यदि वर्षा, धूप, बाढ़ अथवा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से कृषि नष्ट हो जाती है ! ( PM Kisan Karj Mafi Yojana ) तो सभी कृषक भाइयों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ! इस UP ( Uttar Pradesh ) ऋण को चुकाओ !
Kisan Karj Mafi Scheme ( Update )
और कई बार कई किसानों ( Farmer ) के सामने आत्महत्या जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है! जो इस समस्या को हल करने के लिए UP ( Uttar Pradesh ) राज्य के मुख्यमंत्री ने ऋण मोचन योजना लागू की है ! जिसमें राज्य सरकार किसानों की जिलेवार सूची तैयार कर रही है ! जिसमें किसानों के लिए लागू सूची में किसान ऋण माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana ) की सूची होगी !
किसानों की ऋण माफी जिलेवार मुख्य उद्देश्यों की सूची
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) राज्य के छोटे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लाखों किसान ऋण मोचन योजना ( PM Kisan Karj Mafi Yojana ) का लाभ पाने से वंचित हैं ! और इन सभी किसानों को बैंक से प्राप्त ऋण चुकाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ! जो किसी भी समस्या का समाधान है ! राज्य सरकार द्वारा किसान ( Farmer ) कर्ज माफी योजना के तहत जिलेवार सूची जारी की गई है !
Kisan Karj Mafi Scheme ( Update )
जिसके तहत 5 एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि वाले किसानों ( Farmer ) का नाम प्रत्येक किसान के नाम पर रखा गया है ! उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) राज्य सरकार ने ₹100,000 का ऋण माफ किया है ! ताजा रिपोर्ट के अनुसार किसान कर्ज माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana ) की जिलेवार सूची का लाभ करीब 8600000 किसानों को दिया जाएगा !
किसान कर्ज वफी जिलेवार सूची मुख्य लाभ और विशेषताएं
- यूपी राज्य के प्रत्येक जिले में स्थित ग्रामीण क्षेत्र के सभी किसान भाइयों के लिए किसान कर्ज माफी जिलेवार सूची का लाभ प्रदान किया जाएगा !
- UP ( Uttar Pradesh ) किसान कर्ज वाफी जिलेवार सूची में जिन किसानों के नाम दर्ज हैं, उन सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा !
- यूपी जिला बार ऋण माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana ) सूची का मुख्य उद्देश्य 86 लाख किसानों को लाभान्वित करना है !
- 25 मार्च 2016 से पहले लिया गया संपूर्ण ऋण जिलेवार सूची के आधार पर माफ किया जाएगा !
- इस योजना के लिए आवेदक किसान ( Farmer ) के पास बैंक खाता होना चाहिए और खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए !
किसान कर्ज वाफी जिलेवार सूची के लिए पात्रता मानदंड
- केवल UP ( Uttar Pradesh ) राज्य के स्थायी निवासी किसान कर्ज माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana ) जिलेवार सूची के लिए आवेदन करने के पात्र हैं !
- जिलेवार सूची का लाभ लघु एवं सीमान्त ऋणी कृषकों को ही दिया जायेगा !
- आवेदन करने वाले प्रत्येक किसान भाइयों के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए !
- जिन किसानों का बैंक ऋण 31 मार्च 2016 से पहले लिया गया था, केवल उन्हीं किसानों के नाम जिलेवार सूची में दर्ज किए गए हैं !
- जिलेवार सूची में नाम आने वाले प्रत्येक किसान का केवल एक लाख रुपये की ऋण राशि माफ की जाएगी !
- इस योजना की सहायता से छोटे एवं सीमांत किसान ( Farmer ) कृषि में रुचि लेंगे तथा कृषि की ओर आकर्षित एवं प्रोत्साहित होंगे !
जिलेवार सूची कैसे जांचें : Kisan Karj Mafi Scheme ( Update )
- किसान कर्ज माफी ( PM Kisan Karj Mafi Yojana ) जिलेवार लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के दौरान, आपकी सभी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा !
- अब प्रत्येक उम्मीदवार के लिए नीचे स्क्रॉल करें और UP ( Uttar Pradesh ) ऋण मोचन योजना स्थिति लिंक पर क्लिक करें !
- प्रदर्शित नए पेज पर अब आपको बैंक नंबर, मोबाइल नंबर आदि सभी जानकारी दर्ज करनी होगी !
- सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करने के बाद आपके सामने लोन मोचन स्थिति पेज खुल जाएगा !
- अब आप जिलेवार सूची से अपने जिले का चयन कर सूची में किसान ( Farmer ) अपना नाम देख सकते हैं !
यह भी जाने :-
LIC Dhan Varsha Plan (2023) : एलआईसी आपको देगी 10 गुना पैसा, जानिए कैसे करें निवेश, यहाँ जानिए