राघव जुयाल की फिल्म ने कितने कमाए?
Kill Box Office Collection Day 3: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्कि ही मौजूदा समय में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में छाई हुई है. इस फिल्म की कहानी, वीएफएक्स और जबरदस्त एक्शन को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म का वर्चस्व कुछ ऐसा बन गया है कि इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर किसी और फिल्म का टिकना मुश्किल ही नजर आ रहा है. अब राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की फिल्म किल को ही ले लीजिए. इस फिल्म को आए 3 दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छे वर्ड ऑफ माउथ के बाद भी अच्छा कलेक्शन नहीं कर पा रही है. फिल्म के पहले वीकेंड की कमाई के आंकड़े आ गए हैं.
किल ने कितने कमाए?
बंधी हुई कहानी, फुल ऑन एक्शन-ड्रामा और अच्छी एक्टिंग के साथ किल फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे बढ़िया वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जिसे कुछ खास नहीं कहा जा सकता है. लेकिन अपने पहले वीकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला. शनिवार को फिल्म ने 2.15 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं दूसरी तरफ रविवार के दिन फिल्म ने 2.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. लगातार फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई. अब ये देखने वाली बात होगी कि किल फिल्म इस वीकडेज में क्या गुल खिलाती है.
कल्कि का कलेक्शन कितना हुआ?
कल्कि फिल्म की बात करें तो इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तगड़ा जा रहा है. फिल्म अब हिंदी में भी पहले से ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर रही है. कल्कि की कमाई के ताजा आंकड़ों की मानें तो भारत में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं दुनियाभर में भी इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 800 करोड़ से ऊपर जा चुका है. फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रुपये का भी कलेक्शन कर लेगी.
आगे की संभावना क्या है?
किल के लिए तो आगे की संभावना अब एकदम खत्म होती नजर आ रही हैं. फिल्म शुरुआत में ही हल्कि कमाई कर रही है. जबकी इसमें ज्यादा कमाई करने का पूरा पोटेंशियल है. दिक्कत बस यहां फंस गई है कि फिल्म को गलत समय पर रिलीज किया गया है. कुछ दिन बाद कमल हासन की मेगा फिल्म इंडियन 2 आ रही है. इस फिल्म के आने के बाद से किल की उम्मीदें एकदम किल हो सकती हैं. फिल्म का बजट 10-20 करोड़ बताया जा रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login