• Wed. Jul 16th, 2025

Sawan Special Bhojpuri Song: खेसारी लाल ने रिलीज किया ‘ड्राईवर अभी नया बा’ गाना, फटाफट देखें ये मजेदार सॉन्ग

ByCreator

Jul 3, 2025    150818 views     Online Now 130
Sawan Special Bhojpuri Song: खेसारी लाल ने रिलीज किया 'ड्राईवर अभी नया बा' गाना, फटाफट देखें ये मजेदार सॉन्ग

खेसारी लाल का नया गाना रिलीज

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना रिलीज हो चुका है. इस बार उनका गाना रोमांटिक या सैड नहीं, बल्कि एक मस्तीभरा सावन स्पेशल सॉन्ग है. इससे पहले भी खेसारी लाल के सावन पर कई गाने आए जो हिट रहे. अब खेसारी का जो नया गाना आया उसका नाम ‘ड्राईवर अभी नया बा’ है और ये एक जबरदस्त गाना है, जिसे एक बार जरूर सुनना चाहिए. 2025 में कई भोजपुरी गाने यूट्यूब पर आए उनमें से एक है और इसे आज यानी 3 जुलाई को रिलीज किया गया है.

खेसारी लाल के नये गाने ‘ड्राईवर अभी नया बा’ में उनके साथ जो एक्ट्रेस नजर आई हैं उनका नाम सुनीता सिंह है. सुनीता सिंह भी कई दूसरे भोजपुरी गानों में नजर आ चुकी हैं और इस बार वो खेसारी के साथ धमाल करती दिख रही हैं. ‘ड्राईवर अभी नया बा’ गाने को खेसारी के साथ किसने गाया है, इसे किसने लिखा है, किसने म्यूजिक दिया और इससे कौन-कौन से कलाकार जुड़े हैं? आइए बताते हैं.

सावन स्पेशल गाना ‘ड्राईवर अभी नया बा’ किसने गाया?

अन्नपूर्णा फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर इस गाने का पोस्टर 2 जुलाई को रिलीज किया गया था. इसके कैप्शन में लिखा गया था, ‘ड्राईवर अभी नया बा, ये हिट मशीन का धमाकेदार पोस्टर आ गया है, आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए, बनाए रखें. लव यू.’ इसके साथ हार्ट इमोजी भी शेयर की. इस पोस्टर में भगवान शंकर की तस्वीर के साथ खेसारी लाल और एक्ट्रेस नजर आईं.

अन्नपूर्णा फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल पर ‘ड्राईवर अभी नया बा’ गाना अपलोड किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल के साथ खुशी कक्कड़ ने गाया है. वहीं गाने को खेसारी और सुनीता सिंह पर फिल्माया गया है. इसके बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है. गाने को संदीप राज ने डायरेक्ट किया है और इसके कोरियोग्राफर गोली, अमन हैं. इस गाने के प्रोड्यूसर अखिलेश कश्यप हैं, जिनकी कंपनी अन्नपूर्णा फिल्म्स है.

See also  कोलकाता रेप केस: आरजे कर में डॉक्टर के शव के पास कैसे पहुंचे ये 3 शख्स? - Hindi News | Kolkata rape case how did these 3 people reach the dead body of the doctor in rj kar

खेसारी लाल का पिछला रिलीज गाना

4 दिन पहले ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर ‘दिलवा चोरी कै के’ रिलीज हुआ था. इस गाने को खेसारी लाल के साथ शिल्पी यादव ने गाया है. ये एक मस्तीभरा रोमांटिक गाना था, जिसे अब तक 29 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. खेसारी लाल की सुपरहिट फिल्म डंस भी यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई है जो आप फ्री में ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर देख सकते हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL