प्रतीकात्मक फोटोImage Credit source: Uma Shankar sharma/Moment/Getty Images
कश्मीर… धरती की जन्नत कही जाने वाली जगह. जब हम कश्मीर का नाम लेते हैं तो दिमाग में ऊंचे-ऊंचे बर्फ से ढकेपहाड़, खूबसूरत शिकारा और ठंडा मौसम आता है. लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में कश्मीर के नाम पर गर्मी का ख्याल आया है. शायद नहीं… लेकिन बीते कुछ दिनों से कश्मीर जाने वाले सैनानियों को वहां सर्दी की जगह गर्मी का अनुभव हो रहा है. कश्मीर के मौसम को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है.
कश्मीर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके चलते घाटी के कई इलाकों में बीते 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया. यहां रविवार को बीते 25 साल में अबतक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. सबसे ज्यादा चौकाने वाला तापमान श्रीनगर का था. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को शाम 4 बजे के करीब 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
क्या कहते हैं आंकड़े?
आंकड़ों की बात करें तो इससे पहले यहां 10 जुलाई 1946 को सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था. तब यहां का तापमानन 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके बाद दूसरी बार 9 जुलाई 1999 को 37°C तापमान दर्ज किया गया था. और अब तीसरी बार सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड और कोकरनाग कस्बों में भी रविवार को सबसे गर्म जुलाई का दिन दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक रविवार को काजीगुंड में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 11 जुलाई, 1988 को दर्ज किए गए 34. 5 डिग्री सेल्सियस के पिछले उच्चतम तापमान से ज्यादा है.
सबसे प्रसिद्ध दरगाह में मांगी गई दुआएं
श्रीनगर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं. भयानक लू के चलते कश्मीर संभाग में 29 और 30 जुलाई तक दो दिनों के लिए स्कूलों में क्लासिस को बंद कर दिया है. इसी बीच पहाड़ों का लुत्फ उठाने आए सैलानियों का भी गर्मी से बुरा हाल है. वह कश्मीर में जिस ठंड का अनुभव करने के लिए आए थे वह उन्हें वहां नहीं मिल रही, इससे उनके अरमानों पर भी पानी फिर गया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को बारिश के लिए कश्मीर दरगाहों की और पैदल मार्च करना पड़ रहा है. यहां लोग 15 किलोमीटर का रास्ता तय कर कश्मीर की सबसे प्रसिद्ध दरगाह गए जहां उन्होंने बारिश के लिए दुआएं कीं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login