कर्नाटक के कलबुर्गी शहर के बाहरी इलाके में स्थित पट्टन गांव के पास एक ढाबे में बुधवार रात बदमाशों के एक समूह ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी. मृतक ढाबे के कर्मचारी थे. मृतकों की पहचान सिद्धारूढ़ (35), जगदीश (25) और रामचंद्र (32) के रूप में हुई थी. बदमाशों ने उन पर जानलेवा हथियारों से हमला किया था. पुलिस ने इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई थी और पुलिस की यह आशंका सच भी साबित हुई. वारदात के बाद कलबुर्गी के पुलिस कमिश्नर शरणप्पा एसडी ने भी घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की थी.
पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने के आरोप में पट्टन गांव निवासी नागराजा (23), इरन्ना (27), भिरन्या (21), सिद्धिनाडा (22), नागराज (17), पीरेश (35), सागर (24), रचन्या उर्फ गिल्ली (22), चंद्रकांत (30) और भाग्यश्री (30) को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या के कारणों का खुलासा किया. दरअसल, सोमनाथ तालिकोटी नाम के युवक की बीते साल हत्या कर दी गई थी. तब सोमनाथ की पत्नी ने पति के शव के सामने कसम खाई थी कि जब तक वह हत्या का बदला नहीं ले लेगी, तब तक अपने गले से मंगलसूत्र नहीं उतारेगी. पुलिस ने बताया कि यही कसम इस तिहरे हत्याकांड की मुख्य वजह बनी.
पत्नी की शपथ के कारण 3 लोगों की हत्या
भाग्यश्री के पति सोमनाथ तालिकोटी की हत्या पिछले साल 12 नवंबर को हुई थी. दो दिन पहले मारे गए सिद्धारूढ़ और उसके परिवार के सदस्यों ने ही सोमनाथ की बेरहमी से हत्या की थी. सोमनाथ की हत्या के बाद उसकी पत्नी भाग्यश्री ने अपने पति के शव के सामने शपथ ली थी. उसने कसम खाई थी कि जब तक उसके पति की हत्या का बदला नहीं मिल जाता, वह अपने गले से मंगल सूत्र नहीं उतारेगी. भाग्यश्री ने यह शपथ सोमनाथ के भाई इरन्ना, नागराज के सामने ली थी.
जब हत्याकांड के आरोपी सिद्धारूढ़, जगदीश और अन्नप्पा बेल पर आए तो सोमनाथ के भाई बदला लेने की ताक में थे. इसी के तहत 24 जून यानी मंगलवार आधी रात को उन्हें सूचना मिली कि सिद्धारूढ़, जगदीश ढाबे पर हैं. हमलावर तुरंत मौके पर पहुंचे और सिद्धारूढ़ और जगदीश की हत्या कर दी. इस तिहरे हत्याकांड की जांच के दौरान एक और दिलचस्प मामला सामने आया.
हत्या की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पहले दोहरे हत्याकांड का पता चला. पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी बताया कि यह दोहरा हत्याकांड है. बाद में दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में मौके पर पहुंचे डॉग स्क्वायड ने वहां खून के धब्बों के निशान का पीछा करते हुए पीछे खेत में दौड़ लगाई. तब पता चला कि ढाबे में काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति रामचंद्र की खेत में हत्या कर दी गई है. इसके बाद दोहरे हत्याकांड को तिहरे हत्याकांड में तब्दील कर दिया गया.
किसी और को मारने गए थे, किसी और को मार डाला
दुखद बात यह है कि हत्यारों का निशाना रामचंद्र नहीं, बल्कि अन्नप्पा था. हालांकि, अंधेरे में अन्नप्पा और रामचंद्र हत्यारों से बचकर भाग रहे थे. हत्यारों ने उनका पीछा किया. फिर अंधेरे में हत्यारों ने सोचा कि रामचंद्र ही अन्नप्पा है और गुस्से में आकर उन्होंने उसे मार डाला और पल भर में वहां से भाग निकले. फिलहाल पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login