• Wed. Jan 8th, 2025

वर्ल्ड कप हीरो कपिल देव के पास हैं ये गाड़ियां, पोर्शे- Toyota Fortuner तक है शामिल

ByCreator

Jan 6, 2025    150847 views     Online Now 385

क्रिकेट के हीरो और 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव का आज बर्थ डे है. कपिल देव को कौन नहीं जानता है. इनका क्रिकेट के मैदान में और लोगों के दिलों काफी शोर है. कपिल देव को क्रिकेट का ही नहीं गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार खड़ी है. जिनमें से एक कार का नंबर 1983 भी है. आइए आपको बताते हैं कि क्रिकेट के हीरो के पास कौन-कौन सी कारें हैं.

कपिल की गाड़ी का नंबर HR 26 DA 1983

वर्ल्ड कप 1983 में धुंआधार जीत के बाद कापिल का 1983 से कनेक्शन और मजबूत हो गया. उनकी कई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर भी 1983 रहा है. इसमें Mercedes (GLS 350 d) का नंबर HR 26 DB 1983 है. वहीं Toyota Fortuner का नंबर DL 8 CAF 1983 है.

कपिल के पास Porsche Panamera

कपिल देव के कार कलेक्शन में करोड़ों की कार है. जिसमें पोर्शे की ये कार भी शामिल है. इस कार के इंजन और पावर की बात करे तो इस जाए तो इसमें आपको 3.0-लीटर का V6 टर्बो डीजल इंजन मिलता है. जो कि 250 bhp की पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Porsche Panamera की एक्स शोरूम कीमत 2.13 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें

Toyota Fortuner

टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2755cc का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 3400 Rpm पर 177 Ps की पावर और 1400-2600 Rpm पर 420 Nm का टार्क जेनरेट करता है. Toyota Fortuner की एक्स शोरूम कीमत 28,18,000 रुपये है.

See also  Congress का प्लान भाजपा का ऐलान ! चीतों को लेकर हो रही सियासत, कांग्रेस बोली- हमारी सरकार ने बनाया था 'प्रोजेक्ट चीता'...

Mercedes c220d

Mercedes c220d डिजाइन के मामले में काफी पॉपुलर है. इस लग्जरी कार में आपको 1950cc का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है. जो 3800 Rpm पर 194 Hp की पावर जनरेट करता है. Toyota Fortuner की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 40.20 लाख रुपये है.

Mercedes GLS 350 d

Mercedes GLS 350 d में 2987cc का V6 टर्बो डीजल इंजन मिलता है. जो कि 3400 Rpm पर 258 bhp की पावर और 1600-2400 Rpm पर 620 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Mercedes GLS 350 d की एक्स शोरूम कीमत 80.38 लाख रुपये है.

कपिल की जिम्बाब्वे के खिलाफ यादगार पारी

कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन बनाए थे. इसकी वजह से भारत को 60 ओवर में 266 रन बनाने में सफलता हासिल हुई थी. कपिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी उस पारी में 16 चौके और छह छक्के लगाये थे.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL