• Wed. Jul 16th, 2025

Kanwar Yatra: झारखंड में शिव भक्तों से वसूला जा रहा ‘जजिया कर’, BJP का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप

ByCreator

Jul 16, 2025    150811 views     Online Now 456

Kanwar Yatra: झारखंड (Jharkhand) में शिव मंदिर (Shiv Temple) में जलाभिषेक करने वाले शिव भक्तों से ‘जजिया कर’ (Jizya) वसूला जा रहा है। ये बड़ा आरोप झारखंड बीजेपी ने हेमंत सरकार पर लगाया है। झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (Pratul Shah Deo) ने कहा कि प्रदेश में सावन के महीने में शिव भक्तों से जजिया टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के दलमा शिव मंदिर (Dalma Shiv Temple) में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं से पैसे लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  ‘जवान का पेट फाड़ कर बम प्लांट’ करने वाला वांटेड नक्सली योगेंद्र गंझू गिरफ्तार, तीन अन्य भी पकड़े गए

रांची में बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में तुगलकी फरमान जारी कर सावन के पवित्र महीने में दलमा पहाड़ पर स्थित भगवान भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं से टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने इसे जर्जिया टैक्स कहा।

यह भी पढ़ें:  ‘गाय का मांसाहारी दूध’ भारत को बेचना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, इंडिया ने कहा- No, जानें कैसे बनता है और कैसा दिखता है ये?

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वन विभाग के डीएफओ सबा आलम के द्वारा चेक पोस्ट लगाकर श्रद्धालुओं से पैसे लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाड़ियों की बात छोड़ें, पैदल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से भी पांच-पांच रुपए टैक्स वसूला जा रहा है। विभाग ने इसका विधिवत नोटिस जारी किया है। नोटिस में साफ लिखा है कि सावन के महीने को देखते हुए ये शुल्क लगाया जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि डीएफओ इसे उचित कदम भी बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Aadhaar: ‘आधार’ पर चौंकाने वाला खुलासा, पिछले 14 साल में देश में 11.7 करोड़ मौतें लेकिन डिलीट किए गए सिर्फ 1.15 करोड़ आधार नंबर, डेटा की विश्वसनीयता पर खड़े हुए गंभीर सवाल

‘तुगलकी फरमान वापस ले सरकार’

प्रवक्ता ने राज्य सरकार से मांग की कि बिना देर किए इस तुगलकी फरमान को वापस लिया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो सनातनी लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हजारों फीट की ऊंचाई पर स्थित दलमा बाबा का शिव मंदिर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लाखों श्रद्धालुओं के लिए सावन में आस्था का केंद्र है।

यह भी पढ़ें: NATO चीफ ने भारत को धमकी दी, बोले- सुनिए… ‘रूस से क्रूड ऑयल और गैस खरीदना तुरंत बंद कीजिए, वरना हम सेकेंडरी सैंक्शंस…,’

दलमा शिव मंदिर।

‘धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही BJP’

वहीं बीजेपी के इस बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार किया है। JMM केंद्रीय समिति के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि बीजेपी जान-बूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सोरेन सरकार आस्था का सम्मान करती है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दलमा क्षेत्र में रास्तों का विकास, पानी और स्वास्थ्य की व्यवस्था कर रही है।

यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- ‘इंडियन मार्केट तक पहुंचने जा रहे हैं, इधर इंडोनेशिया से Trade Deal के बाद भी 19% टैरिफ का दिया झटका

‘BJP के पास मुद्दा नहीं बचा’

उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास झारखंड में कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। लिहाजा वो विकास के कार्यों पर सवाल उठाकर और सनातन धर्म के नाम पर राजनीति करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार विकास और न्याय के रास्ते पर है। इसके साथ ही बीजेपी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि कफन और पूजा सामग्री पर टैक्स लगाने वाले लोग, जनता से तरह-तरह का कर वसूलने वाले लोग किस मुंह से दलमा में एंट्री टैक्स पर सवाल कर रहे हैं। यह हास्यास्पद है।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  संसद का बुलाया जाए विशेष सत्र...कपिल सिब्पल ने की पीएम मोदी से मांग
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL