
BJP विधायक प्रतिभा शुक्ला और उनके पति अनिल शुक्ला
यूपी के कानपुर नगर में कई ऐसे मामले सामने आए, जहां बीजेपी के नेता और पुलिस में आमना सामना हुआ. उसके बाद अब कानपुर देहात में प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला भी पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गईं. अब प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन्होंने अपने दोनों वीडियो में सांसद भोले और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कठघरे में खड़ा किया है.
बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखे जाने का आरोप लगाकर अकबर रानियां की विधायक और प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गईं. उनका आरोप था कि पुलिस ने झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं. अब इसी दौरान के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जो प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के हैं. दोनों वीडियो में उन्होंने बीजेपी के सांसद देवेंद्र सिंह भोले और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लेकर बातें कही हैं. इस दौरान प्रतिभा शुक्ला उनके बगल में बैठी दिखाई पड़ीं.
पहले किया डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को फोन
पहले वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि अनिल शुक्ला वारसी और प्रतिभा शुक्ला साथ बैठे हुए हैं. उनके कई समर्थक आस पास खड़े हैं. इस वीडियो में अनिल शुक्ला वारसी फोन पर जिससे बात कर रहे हैं उनको डिप्टी सीएम कहकर संबोधित कर रहे हैं और ब्राह्मण होने की बात भी कह रहे हैं. वीडियो में अनिल शुक्ला वारसी बोलते दिख रहे हैं, ‘आपको डिप्टी सीएम इसीलिए बनाया गया था आप ब्राह्मणों को रक्षा करेंगे. अब ब्राह्मणों के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखे जाएं, उनको गालियां पड़ें, ऐसे तो नहीं चल पाएगा. रस्सी लाइए मैं लटक जाता हूं.’
DCM साहब पहले अपने लोगों पर दें ध्यान, उसके बाद दें दूसरों को ज्ञान।
पहले दो DCM में केवल एक डपट खानेवाले डपटी सीएम थे अब दो हो गये हैं। pic.twitter.com/ecqBdde1pD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2025
दूसरे वीडियो में सांसद भोले को चुनौती
अकबरपुर से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले हैं. दूसरे वीडियो में भी अनिल शुक्ला वारसी अपनी पत्नी प्रतिभा शुक्ला के बगल में बैठे दिखाई पड़ रहे हैं. वो वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘अगर निरीक्षक ना बनाया गया होता तो मैं 2024 में चुनाव लड़ता और भोले को औकात दिखा देता.’ फिर अनिल शुक्ला वारसी वहां मौजूद लोगों से पूछते है, “क्या भोले चुनाव जीत पाते?”.’ इस संबंध में जब भोले से बात करने की कोशिश की गई तो खबर लिखे जाने तक उन्होंने फोन नहीं उठाया. फिलहाल यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login