• Tue. Apr 8th, 2025

Kamada Ekadashi Ke Din Ka Rashifal: कामदा एकादशी के दिन इन 4 राशि वालों का चमकेगा भाग्य, किसकी बढ़ेंगी मुश्किलें… पढ़ें राशिफल

ByCreator

Apr 8, 2025    150815 views     Online Now 194

Kamada Ekadashi Ke Din 8 April 2025, Mangalvar Ka Rashifal: कर्क राशि वाले कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा निर्णय न लें. अनावश्यक तर्क वितर्क से बचें. अपनी महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण रखें. समय नष्ट न करें. इसका पूरा सदुपयोग करें. मित्रों साथ साझेदारी कार्य में सावधानी आवश्यक रखें. कोर्ट कचहरी के मामले में धन खर्च हो सकता है. धनु राशि वाले किसी अभिन्न मित्र से मिलने हेतु यात्रा पर जा सकते हैं. आज आर्थिक सुधार के कार्यों में प्रगति रहेगी. किसी वैज्ञानिक अभियान में सक्रिय भूमिका अदा करने का अवसर प्राप्त होगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. परीक्षा में सफलता मिलेगी. मीन राशि वालों को नौकरी में पदोन्नति होने के साथ नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में व्यस्त रहेगा. विज्ञान, कला, अभिनय,खेल जगत से जुड़े लोगों को सफलता अथवा सम्मान मिलेगा.

मेष (Aries)

आज किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. अपने बुद्धि विवेक से सोच समझकर कोई भी कदम उठाने का निर्णय लें. मित्रों के साथ व्यवहार सहयोगात्मक कम रहेगा. संयम बनाए रखें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. किसी को कटु वचन न कहें. ऐसा करने पर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सगे संबंधियों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें. सहोदर भाई बहनों के साथ तालमेल बनाकर रखें. आपके धैर्य एवं पराक्रम की लोग सराहना करें. कोई भी काम करने में जल्दबाजी में न करें. विद्यार्थियों का अध्ययन में मन लगेगा. नई स्फूर्ति जागेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में राजनीति में आपका कद एवं पद बढ़ेगा. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. सामाजिक कार्यों में धन लाभ होगा. भूमि, भवन, वाहन के क्रय के लिए समय अनुकूल रहेगा. वस्त्र आभूषण के व्यापार में लगे लोगों को यकायक बड़ा धन लाभ होगा. जीवनसाथी से कीमती उपहार अथवा धन मिलने के संकेत मिल रहे हैं. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. फिजूल करती से बचें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंध में एक दूसरे की भावनाओं को समझने का प्रयास करें. संतान पक्ष पर कुछ सुख एवं संदेह बना रहेगा. प्रेम संबंधों में प्रेम विवाह के वार्ता हो सकती है. वैवाहिक जीवन में पति पत्नी के मध्य कुछ मतभेद हो सकते हैं. परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है. जिससे अभिन्न मित्र से भेंट हो सकती है. परिवार सहित किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आपका स्वास्थ्य तेजी से सुधरेगा. किसी गंभीर रोग से छुटकारा मिलेगा. गुप्त रोग गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज हेतु संघर्ष करना पड़ सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यात्रा में आपका स्वास्थ्य यकायक खराब हो सकता है. परस्पर श्वास से संबंधित किसी समस्या को हल्के में न ले. नियमित हल्का, व्यायाम करते रहे.

उपाय :- आज नमक न खाएं. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.

वृषभ (Taurus)

आज किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी. देव ब्राह्मणों के प्रति आस्था बढ़ेगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. गृहस्थ जीवन में अकारण मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने के कारण मन खिन्न रहेगा. राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी होगी. व्यापारिक क्षेत्र में नए साथी लाभकारी सिद्ध होंगे. आपको कोई महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. मनपसंद भोजन प्राप्त होगा. वार्तालाप में अपने शब्दों के चयन का विशेष ध्यान रखें. अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है. नए दोस्तों पर अत्यधिक भरोसा घातक सिद्ध हो सकता है. सजग एवं सावधान रहे. वाहन तीव्र गति से न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नौकरी की तलाश पूरी होगी. कार्यक्षेत्र में किसी परिजन के सहयोग से अपेक्षा से अधिक धन लाभ होगा. किसी प्रियजन के धन एवं वस्त्र प्राप्त होंगे. वाहन संबंधी समस्या का समाधान होगा. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज कार्यक्षेत्र में किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ेगी. माता से मनचाहा उपहार प्राप्त होगा. आध्यात्म से जुड़े किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. यदि दिल पर कोई बोझ हो तो उसे किसी प्रिय एवं विश्वास पात्र मित्र को बता कर हल्का कर ले.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. किसी गंभीर रोग के लक्षण प्रकट होने से मन कुछ भयभीत रहेगा. मूत्र संबंधी समस्या के प्रति विशेष सावधानी बरतें. अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं. बाहरी वस्तुओं का सेवन करने से बचें. वाहन प्रयोग में विशेष सावधानी बरतें. शराब का सेवन का वाहन न चलाएं.

उपाय :- माता लक्ष्मी को गुलाब के दो ताजा पुष्प अर्पित करें.

मिथुन (Gemini)

आज कोई लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा हो सकती है. कोर्ट कचहरी के मामलों में विवाद बढ़ सकता है. धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति श्रद्धा में कमी होगी. व्यापार करने वाले लोगों को व्यवसाय में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति बनेगी. नौकरी करने वाले लोगों के लिए कठिनाइयां बढ़ सकती हैं. विद्यार्थियों के लिए समय संघर्षमय रहेगा. अध्ययन में मन कम लगेगा. संतान पक्ष से मन में सामान्य चिंता की संभावना रहेगी. व्यापार में पिता से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को पुराने स्थान से नए स्थान पर भेजा जा सकता है. कार्य क्षेत्र में कार्य की अधिकता बनी रहेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आर्थिक स्थिति को सुद्धरण करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें. लाभ होगा. व्यापार में उन्नति के साथ धन लाभ होगा. सरकारी कार्य का विघ्न दूर होगा. आपका कार्य सिद्ध होगा. जिससे व्यापार गति पकड़ेगा. प्रेम संबंध में अपेक्षित मदद मिलेगी. वाहन चलाकर आजीविका चलाने वाले लोगों को विशेष लाभ होगा. पिता से मनचाहा उपहार मिलेगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज आपके मन में अधीरता रहेगी. किसी विपरीत साथी से मिलने को उतावली होंगे. आपको अत्यधिक उतावलेपन से बचना होगा. अन्यथा बात बनते बनते बिगड़ जाएगी. शत्रु पक्ष से के षडयंत्र से सावधान सावधान रहे. पति-पत्नी के मध्य तालमेल बना रहेगा. विद्यार्थी गण जोश में होश ना खाएं. धैर्य पूर्वक अध्ययन में लग रहे. पूजा, पाठ आदि में मन लगा रहेगा. प्रेम संबंध में एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखें. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आमतौर पर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी पुराने रोग से छुटकारा मिलेगा. यदि हड्डी संबंधी कोई रोग कोई गंभीर समस्या हो तो उसके प्रति सजग एवं सावधान रहे. परिवार में किसी सदस्य के खराब स्वास्थ्य के कारण आपको मानसिक तनाव एवं अनिद्रा की स्थिति बनी रहेगी. आप अपने शारीरिक स्वास्थ्य की अपेक्षा मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. प्रेम संबंधों में किसी एक साथी का स्वास्थ्य खराब होगा तो दूसरा साथी उसका पूरा ख्याल रखेगा. जिससे वह जल्दी स्वस्थ होगा.

See also  गंगा नहाने जा रहे... कहकर घर से निकले थे 3 दोस्त, रास्ते में ट्रक ने कुचला; 2 की मौत | Unnao Road accident Three friends crushed by truck, two died-stwr

उपाय :- साफ सुथरा कपड़े पहने. इत्र लगाएं.

कर्क (Cancer)

आज का दिन आपके लिए अधिक सकारात्मक होने की संभावना कम है. कार्यक्षेत्र में परिश्रम के अनुपात अनुरूप लाभ होने की संभावना भी कम है. व्यापार में अधिक भागदौड़ बढ़ेगी. भावुकता वश कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा निर्णय न लें. अनावश्यक तर्क वितर्क से बचें. अपनी महत्वाकांक्षा पर नियंत्रण रखें. समय नष्ट न करें. इसका पूरा सदुपयोग करें. मित्रों साथ साझेदारी कार्य में सावधानी आवश्यक रखें. कोर्ट कचहरी के मामले में धन खर्च हो सकता है. इस प्रकार की समस्याओं से बचने का प्रयास करें. विद्यार्थियों के लिए सुख सुविधादायक समय रहेगा. पढ़ाई में अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा. समाज में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है .

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी. आमदनी होगी रहेगी परंतु खर्च अधिक होगा. घर में धार्मिक मांगलिक कार्य होने की संभावना है. जिस पर धर्म सोच समझकर खर्च करें. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार मिलेंगे. व्यापार में यकायक कोई सरकारी बाधा आने से आमदनी रुक जाएगी. शेयर, लॉटरी आदि से धन हानि हो सकती है. इस दिशा में पूंजी निवेश से सोच समझकर करें. कोई कीमती वस्तु चोरी अथवा गुम हो सकती है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज कोई प्रियजन आपसे दूर जा सकता है. जिससे मानसिक तनाव होगा. प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण मतभेद हो सकते हैं. परिवार में अकारण क्रोध करने से बचें. अन्यथा गृह क्लेश हो सकता है. शराब का सेवन कर कार्य क्षेत्र में जाने से बचें. अन्यथा उच्च अधिकारियों के क्रोध के शिकार हो सकते हैं. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी ठीक से करें. अन्यथा मुसीबत में फंस सकते हैं. जीवन साथी से व्यर्थ वाद विवाद करने से बचें.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य में कुछ एनर्जी रहेगी. वाहन धीरे-धीरे चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. डायबिटीज रोग से पीड़ित लोगों को शरीर में निकलने वाले फोड़े फुंसी, अथवा चोट आदि के प्रति विशेष सावधानी रखनी होगी. अन्यथा समस्या अधिक बढ़ सकती है. परिवार में एक साथ कई परिजनों के अस्वस्थ होने से आपको भारी मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ेगा. नियमित सुबह का घूमना चालू रखें.

उपाय :- आज भगवान शिव का खांड से अभिषेक करें.

सिंह (Leo)

आज अकाउंटेंट लोगों को उन्नति प्राप्त होने के योग बनेंगे. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. देव ब्राह्मणों में भक्ति बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्य बनते बनते रुक जाएगा. अथवा बिगड़ जाएगा. व्यापार में ऋण लेकर अधिक पूंजी निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करें. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. राजनीति में विरोधी परास्त होंगे. नाना पक्ष से आर्थिक मदद मिल सकती है. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. उद्योग धंधे में आ रही बाधा किसी राजनीतिक व्यक्ति के सहयोग से दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को उच्च पद एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. बैंक के ऋण को वसूलने के कार्य में लगे लोगों को सफलता मिलेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में कठिन परिश्रम के उपरांत धन लाभ होगा. कोई पैतृक धन संपत्ति विवाद कोर्ट कचहरी की माध्यम से सुलझ जाएगा. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. नौकरी में नौकर चाकर आदि के सहयोग से धन लाभ होगा. ऋण लेकर भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने की योजना सफल होगी. ससुराल पक्ष से धन एवं उपाय प्राप्त होंगे. खेलकूद के सामान से जुड़े व्यवसाय में संलग्न लोगों को सफलता के साथ धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज किसी अभिन्न मित्र से चल रही अनबन दूर होगी. किसी विपरीत साथी से निकटता बढ़ेगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. प्रेम विवाह की योजना में कोई परीजन विघ्न डाल सकता है. आप सूझबूझ और धैर्य से काम ले. और प्रयास जारी रखें. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. दांपत्य जीवन में शक एवं ब्रह्म से बचें. एक दूसरे के प्रति विश्वास का भाव बनाए रखें.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. किसी गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को स्वास्थ्य में सुधार होगा. परिवार में किसी प्रियजन के खराब स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता और तनाव बना रहेगा. मौसमी रोग बुखार, फोड़े फुंसी, दस्त आदि से पीड़ित लोगों को जल्दी राहत मिलेगी. कार्य क्षेत्र में व्यर्थ भागदौड़ से बचें. अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आप नियमित योग, ध्यान, प्राणायाम आदि करते रहें.

उपाय :- आज अशोक के पांच पौधे लगाकर उन्हे पोषित करें. किसी को पौधे लगवाने में सहयोग करें.

कन्या (Virgo)

आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. व्यापार में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. नौकरी में अधीनस्थ कुछ षडयंत्र रचकर अपमानित करने का काम करेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई निर्णय न आने से मन विचलित होगा. वाहन तीव्र गति से न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भोग विलास में वृद्धि रहेगी. विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा करने के योग बनेंगे. धन संपत्ति मामले में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. परिवार में व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. आपकी सूझबूझी से झगड़ा टल जाएगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज धन मिलते मिलते रह जाएगा. व्यापार में कड़े परिश्रम के बाद कुछ लाभ प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न बाधा आने से मानसिक कष्ट एवं धन हानि होगी. नौकरी में अधीनस्थ के कारण लाभ नहीं मिल पाएगा. धन संपत्ति के मामले में किसी अन्य के हस्तक्षेप स्वीकार करने से बचें. अन्यथा बात बनते बनते बिगड़ जाएगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्य पर धन अधिक दिया होगा. अतः जमा पूरी धन को सोच समझकर खर्च करें .

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज किसी अभिन्न मित्र से धोखा मिल सकता है. कोई महत्वपूर्ण कार्य किसी अन्य के भरोसे न छोड़े. नेता आपकी कोई करी कराई सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. घर में रखा कीमती सामान चोरी हो सकता है. जिससे आपको भारी कष्ट होगा. प्रेम संबंध में शक एवं भ्रम बढ़ने से आपसी मतभेद हो सकते हैं. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी के अधिक खर्चीले स्वभाव के कारण आपको तनाव हो सकता है .

See also  26 June Ka Kark Tarot Card: कर्क राशि वाले वाणी व्यवहार में सरलता बनाए रखें, मिलेगा जल्द लाभ | Today Cancer Tarot Card Reading 26 June 2024 Wednesday Tarot Prediction Horoscope in Hindi

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आप भूत प्रेत बाधा से पीड़ित हो सकते हैं कोई रोग का भय और भ्रम मन को परेशान करेगा. आप किसी अनजान व्यक्ति से कोई भी वस्तु लेकर न खाएं. किसी गंभीर रोग के लक्षण प्रकट होने पर तुरंत अच्छे चिकित्सक को दिखाएं. अपने मन में नकारात्मकता हावी न होने दे. परिवार में एक साथ कई सदस्यों के बीमार होने से मन चिंतित रहेगा. नियमित योग ,ध्यान ,प्राणायाम करते रहे.

उपाय :- आज लाल पुष्प पानी में डालकर स्नान करें.

तुला (Libra)

आज कोर्ट कचहरी के मामले में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. कार्यक्षेत्र में रुके हुए कुछ कार्य पूरे होंगे. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. अथवा उच्चाधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. नवीन व्यापार अथवा उद्योग धंधे शुरू करने के योग बनेंगे. किसी पुरानी अभिलाषा के पूरी होने के योग बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. जिससे कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. खेलकूद की दुनिया में कोई बड़ी सफलता भी सकती है. सामाजिक कार्य में कोई ऐसी घटना कर सकती है. जिससे आपको बेहद सम्मान प्राप्त होगा. वाहन, भवन, भूमि, खरीदने अथवा बचने के कार्य में लगे लोगों को अचानक बड़ी सफलता मिल सकती है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापारिक मामलों में कोई बड़ा निर्णय सोच विचार कर करें. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. आयात निर्यात अरवा विदेश सेवा से जुड़े लोगों को अचानक बड़ा धन लाभ हो सकता है. किसी कीमती वस्तु को खरीदने की आपकी पुरानी इच्छा पूरी होगी. पिता या किसी प्रियजन से व्यापार में सहयोग मिलने से अच्छा धन लाभ होगा. वस्त्र आभूषण प्राप्त होंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज अविवाहित लोगों को अपने विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन में प्रेम और आकर्षण बढ़ेगा. किसी प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. प्रेम संबंधों में सुखद समय व्यतीत होगा. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. मांगलिक कार्यों में आ रही बाधा दूर होगी. परिवार संघ यात्रा करने के योग बनेंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज किसी पुराने रोग से छुटकारा मिलेगा. किसी रोग की शाक्य चिकित्सा करने का विचार है तो यदि अत्यंत आवश्यक ना हो तो आज ना कराएं. हड्डी संबंधी समस्या को हल्के में न लें. अन्यथा बेहद पीड़ादायक स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं. मौसम संबंधी रोग बुखार, जुकाम, खांसी ,पेट संबंधी समस्या के प्रति सजग और सावधान रहें. नियमित योग, ध्यान ,प्राणायाम करते रहे .

उपाय :- आज तीन गोमती चक्र चांदी के तार में एक साथ बांधकर अपनी जेब में रखें.

वृश्चिक (Scorpio)

आज सरकार में बैठे उच्च पदस्थ व्यक्ति से सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा. व्यापार में विस्तार की योजना सफल होगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से मन में उत्साह और उमंग बढ़ेगा. विज्ञान के क्षेत्र में आपकी बौद्धिक क्षमता की सराहना होगी. रोजी रोजगार की तलाश में आपके शहर से दूर जाना पड़ सकता है. किसी सामाजिक कार्य की कमान आपको मिल सकती है. वाहन सुख में वृद्धि होगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. आपको राज्य स्तरीय अथवा सम्मान मिल सकता है. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी .

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज ससुराल पक्षी से वस्त्र आभूषण के साथ धन प्राप्त होगा. व्यापार में आय अच्छी होगी. नवीन कार्यों प्रारंभ लाभकारी सिद्ध होगा. वाहन उद्योग से जुड़े लोगों को आज विशेष धन लाभ होगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर धन सोच समझकर खर्च करें. फिजूल खर्ची से बचें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज नए मित्रों को अपनी गृहस्थ जीवन की बातें बताने से बचाना होगा. अन्यथा व्यर्थ तनाव बढ़ सकता है. प्रेम संबंधों में भावनाओं के बजाए धन का अधिक महत्व प्रतीत होगा. यात्रा में जीवनसाथी का विशेष ख्याल रखें. अन्यथा उनकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज जरा सी लापरवाही आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. अतः अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजग और सावधान रहे. किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. आमतौर पर आप आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पेट संबंधी विकार हो सकता है. अतः सावधान रहे. नियमित योग, ध्यान ,प्राणायाम करते रहे.

उपाय :- आज ॐ ह्मी श्रीं लक्ष्मी नारायण मंत्र का तुलसी की माला पर 108 बार जाप करें.

धनु (Sagittarius)

आज कार्यक्षेत्र में आपके नेतृत्व एवं प्रबंधन की सराहना होगी. नवीन कार्य योजना की भूमिका निभाएंगे. धार्मिक कार्य में आपकी विशेष भूमिका रहेगी. व्यापार में सकारात्मकता के साथ आप आगे बढ़े. आपको सफलता मिलेगी. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में वाहन आदि का सुख बढ़ेगा. रचनात्मक कार्य में अभिरुचि रहेगी. किसी अभिन्न मित्र से मिलने हेतु यात्रा पर जा सकते हैं. आज आर्थिक सुधार के कार्यों में प्रगति रहेगी. किसी वैज्ञानिक अभियान में सक्रिय भूमिका अदा करने का अवसर प्राप्त होगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. परीक्षा में सफलता मिलेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

व्यापार में आय बढ़ाने की प्रयास सफल होंगे. किसी महत्वपूर्ण सफलता के लिए आर्थिक मदद मिल जाएगी. प्रेम संबंधों में उपहार एवं धन प्राप्त होगा. राजनीति में लाभकारी स्थिति बनेगी. उद्योग धंधे में नए अनुबंध होने के योग बनेंगे. जिससे भविष्य में लाभ होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज समय की गति के अनुसार अपने को बदलने में ही भलाई है. अन्यथा आपको भावनात्मक रूप से छला जा सकता रहेगा. किसी घनिष्ठ संबंधी से धोखा मिल सकता है. परिवार में किसी नए सदस्य का स्वागत करने का मौका प्राप्त होगा. आज आपको आभास होगा की माता-पिता से अधिक कोई भी आपको प्यार नहीं कर सकता है.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी गंभीर रोग के प्रति आपकी सावधानी आपको बचा लेगी. नवजीवन प्राप्त होगा. परिवार में किसी प्रियजन के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. आप व्यर्थ भाग दौड़ के कारण आसक्त और कमजोरी महसूस करेंगे. स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार व नियमित व्यायाम के प्रति अभिरुचि रखें.

उपाय :- आज लक्ष्मी मंत्र का जाप कमलगट्टे की माला पर करें.

मकर (Capricorn)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. कोई दुर्घटना की संभावना है. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. व्यापार में व्यर्थ वाद से बचें. अन्यथा बात पुलिस तक पहुंच सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण व्यवधान आ सकता है. रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ेगा. किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा करना घातक हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य लोगों को अपने बॉस से डांट फटकार लग सकती है. उद्योग धंधे की योजना को खूब सोच समझकर गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. किसी के कहे सुने में न आए. आज वाहन आदि कीमती वस्तु खरीदने से बचें. अन्यथा हानि हो सकती है. गंभीर धोखा हो सकता है.

See also  Teej पर Bhagalpuri Silk की मांग बढ़ी, महिलाओं में दिखा साड़ियों का क्रेज

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक क्षेत्र में भारी उठा पटक हो सकती है. यकायक गुप्त धन अथवा भूमिगत धन मिल सकता है. अथवा यकायक कोई बड़ा खर्च हो सकता है. व्यापार में मंदा रहेगा. अपेक्षित आय नहीं होने के योग हैं. किसी विघ्न बाधा अथवा अन्य कार्य के व्यस्त होने से होने के कारण आप आज अपने व्यापार पर पूरा ध्यान नहीं दे पाएंगे. जिससे आर्थिक रूप से धन हानि उठानी पड़ेगी. व्यर्थ कार्यों पर जमा धन अधिक व्यय होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में धोखा मिल सकता है. प्रेम विवाह की योजना फ्लॉप हो सकती है. अंतरंग संबंध में कुछ ठंडा पन महसूस होगा. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से तलाक अथवा दूर जाने की स्थिति बनेगी. जिससे आज मन बड़ा बोझिल रहेगा. परिवार में परिजन आप पर झूठा आरोप लगा सकते हैं.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज शराब का सेवन आपको अस्पताल अथवा जेल पहुंचा सकता है. कार्यक्षेत्र में अपने क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. अन्यथा मारपीट हो सकती है. जिससे आपको गंभीर चोट लग सकती है. यदि आप गंभीर रोग से ग्रसित हैं तो आप आज मृत्यु का भय सताता रहेगा. आप स्वास्थ्य के प्रति जरा सी भी लापरवाही न करें. अन्यथा आप गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं और आपको हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ सकता है. अपने जीवन एवं स्वास्थ्य को महत्व दें.

उपाय :- महामृत्युंजय मंत्र का रुद्राक्ष की माला पर 11 माला जाप करें.

कुंभ (Aquarius)

आज पूजा पाठ में अभिरुचि रहेगी . देवस्थान के दर्शन हेतु तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. बुजुर्ग परिजनों के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी. उनसे आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यापार में अभिरुचि बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कोई शुभ सूचना मिलेगी. राजनीति में किसी वरिष्ठ व्यक्ति से भेंट करेंगे. धन के लेनदेन में थोड़ा सजग एवं सावधानी से काम ले. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता बढ़ेगी. चिकित्सक व्यवसाय से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं अन्यथा आपको अस्पताल में जाना पड़ सकता है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में अपेक्षित धन लाभ न होने से मन खिन्न रहेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होने से विलंब होगा. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. लेकिन अपेक्षित धन प्राप्ति में कुछ कमी रहेगी. प्रेम संबंध में धन एवं उपहार का आदान-प्रदान होगा. परिवार में किसी प्रियजन का स्वास्थ्य खराब होने पर धन अत्यधिक खर्च होगा बैंक में जमा पूंजी धन निकालकर खर्च करना पड़ेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. धन का अभाव खटकता रहेगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज सुबह से ही मन कुछ अशांत बना रहेगा. किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. व्यर्थ भागदौड़ करनी पड़ेगी. प्रेम संबंध में एक दूसरे पर शक एवं अविश्वास करने से आपसी मतभेद होंगे और दूरियां बढ़ेंगे. किसी प्रियजन का गंदा व्यवहार आपको आहत कर सकता है. आपको संयम से काम लेना होगा. अन्यथा बात और ज्यादा बिगड़ सकती है. खराब आर्थिक स्थिति परिवार में कलह का कारण बनेगी. आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य थोड़ा नरम और थोड़ा गर्म बना रहेगा. कोई मौसमी रोग होने से कुछ समस्या हो सकती है. यदि पहले से कोई गंभीर रोग है तो आज अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. बाहर के खान-पान से बचें. प्रेम संबंध में किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर होने का समाचार मिलेगा. जिससे मानसिक पीड़ा का अनुभव करेंगे. स्वास्थ्य के लिए आप नियमित योग, प्राणायाम, व्यायाम करें.

उपाय :- आज चंद्र मंत्र का मोती की माला पर 108 बार जाप करें. सायं काल उगते चंद्रमा को नमन करें.

मीन (Pisces)

आज कार्य क्षेत्र में व्यर्थ वाद हो सकता है. अपनी क्रोध, वाणी पर संयम रखें. राजनीति में आपको कोई किसी महत्वपूर्ण अभियान के सामान मिल सकती है. व्यापार में अपनी सूझबूझ से आप बड़ा विस्तार करने में सफल होंगे. किसी सामाजिक कार्यक्रम में आपको भाग लेने हेतु घर से दूर जाना पड़ सकता है. नौकरी में पदोन्नति होने के साथ नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में व्यस्त रहेगा. विज्ञान, कला, अभिनय,खेल जगत से जुड़े लोगों को सफलता अथवा सम्मान मिलेगा. जिससे चारों तरफ आपकी ही चर्चा होगी. सुरक्षा के कार्य में लगे लोगों को साहस एवं पराक्रम के बल पर महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. आज मनपसंद भोजन प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज पिता से बिना मांगे ही यकायक बहुत धन मिल सकता है. व्यापार में आमदनी बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी व्यापारिक परियोजना अथवा उद्योग में भागीदारी करने का अवसर मिलेगा. घर, व्यवसायिक स्थल की साज सज्जा पर अधिक अधिक धन खर्च हो सकता है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंध में किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप न स्वीकार करें. अन्यथा संबंधों में बनी बनाई बात बिगड़ सकती है. माता-पिता को लेकर कुछ अत्यधिक भावुक हो सकते हैं. संतान सुख बढ़ेगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम में सहभागिता हेतु परिवार सहित घर से दूर जाना पड़ सकता है. किसी अनजान व्यक्ति से विशेष सहयोग एवं सानिध्य पा कर अभीभूत हो जाएंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा. गला, कान, आंख संबंधी कुछ समस्या होने पर तुरंत उपचार कराएं. जरा सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है. अस्थमा, श्वास, हृदय रोग आदि से पीड़ित लोग भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें. अन्यथा आपको बेहद कष्ट का सामना करना पड़ेगा. यात्रा करते समय स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरते. योग, व्यायाम करते रहे.

उपाय :- आज भगवान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. मास मदिरा आदि का सेवन नहीं करें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL