
सलमान खान और काजल अग्रवाल की जोड़ी
फिल्म इंडस्ट्री में मौजूदा समय में कई सारी साउथ की एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड में ट्राए कर रही हैं. लेकिन ये कोई नई किवायद नहीं है. इसके पहले भी इंडस्ट्री में ऐसी साउथ की हीरोइनें रही हैं जो बॉलीवुड में ट्राए कर चुकी हैं. इसमें काजल अग्रवाल का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस ने साल 2004 में आई फिल्म क्यों हो गया ना से अपना डेब्यू किया था. ये एक हिंदी फिल्म थी. लेकिन किसे पता था कि हिंदी फिल्मों से डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस एक दिन साउथ इंडस्ट्री का प्रॉमिनेंट चेहरा बन जाएगी और हिंदी की हट फिल्म के लिए तरसेंगी. लेकिन एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में फिर से नजर आने वाली हैं. वे सलमान खान की फिल्म सिकंदर का हिस्सा हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के पास अब हिंदी में वापसी करने का और एक बड़ी सुपरहिट फिल्म का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है.
साउथ में दबदबा
काजल ने भले ही बॉलीवुड से अपना डेब्यू किया हो लेकिन पिछले लंबे वक्त से वे साउथ सिनेमा के लीडिंग फेस में से एक रही हैं. उन्होंने ज्यादातर तेलुगू और तमिल फिल्मों में ही काम किया है. इसमें सरोजा, आर्या 2, मगधीरा, डार्लिंग, मिस्टर परफेक्ट, बादशाह, येवादु, पायुम पुली और मोसागल्लु जैसी फिल्मों में काम किया है. इनमें से कुछ फिल्मों ने अच्छा भी परफॉर्म किया है और पिछले एक दशक से काजल साउथ की डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक रही हैं.

काजल की सुपरहिट फिल्म
अरसों से बॉलीवुड में नहीं हाथ लगी बड़ी हिट
जबकी बॉलीलुड की बात करें तो एक्ट्रेस साल 2011 में अजय देवगन के अपोजिट सिंघम फिल्म में नजर आई थीं और देखते ही देखते नेशनल क्रश बन गई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड फिल्में की. लेकिन सिर्फ अक्षय कुमार संग साल 2013 में आई उनकी फिल्म स्पेशल 26 ही कमाल का प्रदर्शन कर पाई थी. इसके बाद उन्होंने दो लफ्जों की कहानी, मुंबई सागा और फाइनल कट ऑफ डायरेक्टर जैसी हिंदी फिल्में की. लेकिन ये फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. अब काजल 5-6 साल के बाद किसी हिंदी फिल्म में नजर आने जा रही हैं. उनके फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है.
अजय देवगन के बाद अब सलमान पार लगाएंगे नैया?
काजल की बात करें तो ठीक तरह से उनकी सिर्फ दो फिल्में ही ऐसी हैं जो चली हैं. इसमें एक अजय देवगन के साथ सिंघम है तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26 है. अब इसके बाद एक्टर सलमान खान के अपोजिट सिकंदर में नजर आने जा रही हैं. 12 साल के बाद वे बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्म हासिल कर सकती हैं. सिकंदर को लेकर बज़ बना हुआ है और ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म सलमान के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी. अगर ऐसा होता है तो फिर काजल अग्रवाल की तो चांदी-चांदी हो जाएगी. अगर ये फिल्म चल जाती है तो एक बार फिर से काजल अग्रवाल का बॉलीवुड में कमबैक हो सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login