
झारखंड में लॉ ग्रेजुएट्स के लिए निकली सरकारी नौकरीImage Credit source: Getty Images
झारखंड लोक सेवा आयोग यानी जेपीएससी (JPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 21 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे तक) है. वहीं, आवेदन शुल्क के भुगतान की समय-सीमा 22 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे खत्म हो जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत झारखंड लोक सेवा आयोग असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के कुल 134 पदों पर भर्तियां करेगा.
JPSC APP Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लॉ ग्रेजुएट होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर संचालन का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.
उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2024 तक कम से कम 21 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल, PwBDउम्मीदवारों के लिए 45 साल, पिछड़ा वर्ग I/अत्यंत पिछड़ा वर्ग II के लिए 37 साल (PwBD उम्मीदवारों के लिए 47 साल), महिला अभ्यर्थियों के लिए 38 साल (दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 48 साल) और एससी/एसटी (पुरुष और महिला उम्मीदवार) के लिए 40 साल (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 50 साल) होनी चाहिए.
JPSC APP Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
JPSC APP Recruitment 2025 Official Notification
JPSC APP Recruitment 2025 Apply: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर जेपीएससी असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपनी जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें.
- अब लॉगिन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें.
- फिर अपना आवेदन पत्र भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- उसके बाद फॉर्म को सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
JPSC APP Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में दो परीक्षाएं शामिल हैं, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दूसरा पेपर लॉ स्टडीज पर आधारित होगा, जो 200 अंकों का होगा. ये परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और प्रत्येक पेपर के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा.
ये भी पढ़ें: IBPS ने निकाली हिंदी अधिकारी की भर्ती, जानें पात्रता से लेकर चयन प्रक्रिया और सैलरी डिटेल्स
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login