• Wed. Jul 2nd, 2025

सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बड़ी आसानी से तोड़ देंगे जो रूट, ये है सबसे बड़ी वजह – Hindi News | Joe root can break sachin tendulkar most test runs record england vs sri lanka lords

ByCreator

Aug 30, 2024    150857 views     Online Now 485
सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बड़ी आसानी से तोड़ देंगे जो रूट, ये है सबसे बड़ी वजह

जो रूट क्या सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे? (PC-PTI)

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट एक बार फिर शतक लगाने में कामयाब रहे. जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन शानदार सेंचुरी जड़ी. इसके साथ ही अब ये सवाल फिर खड़ा हो गया है कि क्या रूट जल्द ही सचिन के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं? इसका जवाब कहीं ना कहीं हां में ही नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि जो रूट कैसे और कब तक सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं? जो रूट का एक ऐसा आंकड़ा है जो उन्हें सचिन से आगे खड़ा कर सकता है.

सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने वाला है

जो रूट सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं या नहीं ये जानने से पहले देखिए ये आंकड़ा. जो रूट के टेस्ट में 12274 रन हो गए हैं और सचिन के टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन हैं. मतलब अभी जो रूट सचिन से 3647 रन दूर हैं. ये फासला अभी बड़ा है लेकिन यहां ये समझने वाली बात है कि जिस रफ्तार से जो रूट रन बना रहे हैं वो सीधे तौर पर सचिन के लिए खतरे की बात है.

जो रूट क्यों तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

जो रूट ने अबतक 145 टेस्ट मैचों में 12274 रन बनाए हैं. सचिन की बात करें तो उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 11616 रन बनाए थे. मतलब इस मामले में जो रूट सचिन से आगे हैं. लेकिन यहां रन ही नहीं उम्र भी एक बड़ा फैक्टर है. सचिन ने जब 145 टेस्ट खेले थे तो उनकी उम्र 34 साल, 270 दिन थी, वहीं जो रूट अभी 33 साल, 245 दिन के हैं. मतलब रनों के साथ-साथ जो रूट उम्र के मामले में भी सचिन से एक कदम आगे हैं. यहां एक चीज पर और गौर करना जरूरी है कि इंग्लैंड की टीम काफी ज्यादा टेस्ट मैच खेलती है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले इंग्लैंड ही खेलती है और उसमें जो रूट लगभग हर मैच खेलते हैं.

See also  खाने में फंगल, भूखमरी से मर रहे बच्चे... दिल्ली में शेल्टर होम मौतों पर NCW चीफ रेखा शर्मा का दावा | Delhi Rohini Asha Kiran Shelter Home Suspicious Deaths NCW Chairperson Rekha Sharma

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL