
जितेश शर्मा की समझदारी ने RCB के लिए मैच पलट कर रख दिया.Image Credit source: PTI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में आखिरकार वो कर ही दिखाया, जिसकी उसे सबसे ज्यादा जरूरत थी. इस सीजन में घर से बाहर हर मैच जीत रही बेंगलुरु को चौथी कोशिश में जाकर अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत मिल पाई. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरु को ये जीत मिली, जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और फिर दिग्गज पेसर जॉश हेजलवुड ने 19वें ओवर में वापसी कराई. मगर सही मायनों में मैच पलटा जितेश शर्मा ने, जिनके एक फैसले ने बेंगलुरु के लिए जीत का दरवाजा खोल दिया.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार 24 अप्रैल की शाम खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने बेहतरीन अर्धशतक जमाए, जबकि जितेश शर्मा ने अंत में सिर्फ 10 गेंदों में 20 रन कूट दिए और टीम को 205 रन तक पहुंचाया. राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य चाहिए थे और एक वक्त पर टीम बेहतरीन स्थिति में लग रही थी. पिछले 2 मैच में हार के लिए जिम्मेदार ठहराए गए ध्रुव जुरेल टीम को जीत दिलाते हुए नजर आ रहे थे.
जितेश की समझदारी ने दिलाया विकेट
मगर पारी के 19वें ओवर में ये मैच पलट गया, जब दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने पहले जुरेल और फिर जोफ्रा आर्चर के विकेट लिए, जबकि सिर्फ 1 रन दिया. वाहवाही तो हेजलवुड को मिली ही, जिसके वो हकदार भी थे लेकिन इसमें बड़ी भूमिका निभाई जितेश ने. असल में इस ओवर की तीसरी गेंद वाइड-यॉर्कर थी, जिसे जुरेल खेल नहीं पाए और गेंद विकेटकीपर जितेश के ग्लव्स में चली गई.
इधर हर कोई अगली बॉल की तैयारी में लग गया लेकिन जितेश कैच की अपील करने लगे. हर कोई हैरान था कि वो क्यों अपील कर रहे हैं. मगर उन्होंने अपने कप्तान रजत पाटीदार को मनाया और समझाया कि बल्ले के पिछले हिस्से से गेंद लगी है. पाटीदार ने जितेश की बात मानकर रिव्यू लिया और फिर जब रिप्ले के साथ स्नीकोमीटर की तस्वीर सामने आई, तो उसमें गेंद बैट के पिछले हिस्से को छूती हुई दिखी. जितेश की बात सही साबित हुई और जुरेल 34 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हो गए.
पूरी तरह पलटा मैच, RCB को मिली जीत
ये विकेट इसलिए अहम था क्योंकि जितेश ने पिछले ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार की धुनाई करते हुए 22 रन बटोर लिए थे. साथ ही उस स्थिति में उनकी टीम को 10 गेंदों में सिर्फ 17 रन चाहिए थे. मगर उनके आउट होते ही बेंगलुरु ने वापसी की. हेजलवुड ने अगली गेंद पर एक और विकेट लिया और फिर आखिरी ओवर में भी 17 रन की ही जरूरत रही, जिसे यश दयाल ने पूरा नहीं होने दिया. इस सीजन में ये दूसरा मौका था, जब जितेश की समझदारी से बेंगलुरु को विकेट मिला था. इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उनकी ही जिद पर RCB ने रिव्यू लिया था और टीम को रायन रिकलटन का विकेट मिला था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login