
Jitan Ram Manjhi: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कठमुल्ला बताया था. मांझी के इस बयान पर विपक्षी नेताओं ने उन्हें ट्रोल किया और उनके इस बयान की निंदा करते हुए अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. कठमुल्ला वाले बयान पर विपक्षी नेताओं द्वारा ट्रोल किए जाने पर मांझी ने एक बार फिर से एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
‘मांझी का रोम-रोम सेक्युलर’
जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, मैंने ओवैसी गैंग को कठमुल्ला कहा तो कुछ लोग मुझे ट्रोल करने लगे. वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर दूं कि जीतन मांझी उनके रहमो-ओ-करम पर सांसद या मंत्री नहीं बना बल्कि गया जी की जनता मालिक के दम पर बना है.
जीतन राम मांझी ने पोस्ट में आगे लिखा कि, गया जी की जनता मालिक को पता है कि उनका सांसद हर दिन गया के विकास के लिए काम कर रहा है. वैसे मैं कठमुल्ले गैंग को बता देना चाहता हूं कि जीतन मांझी का रोम-रोम सेक्युलर है. मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. मुस्लिम भाई, बहनों, अभिभावकों की मैं हमेशा इज्जत करता हूं पर जो लोग इस्लाम के नाम पर कौम को बदनाम करेंगे उन्हें मैं कठमुल्ला ही बोलूंगा. इस्लाम और मुसलमान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद ही रहेगा.
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन
दरअसल कल बुधवार को पटना के गर्दनीबाग में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) समेत कई मुस्लिम संगठनों की ओर से वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ धरना दिया गया था, जिसमें लालू, तेजस्वी और प्रशांत समेत कई नेता पहुंचे थे, जिन्होंने धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए वहां पर अपनी बातों को रखा था.
वहीं, वक्फ बोर्ड के खिलाफ इस धरना प्रदर्शन पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मांझी ने कहा था कि, धरना देने वाले कठमुल्ले हैं. उन्होंने इस धरना-प्रदर्शन को गलत बताया था. कहा था कि ये लोग राजनीति कर रहे हैं. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोग हैं. नरेंद्र मोदी सर्वधर्म समभाव की बात करते हैं.
ये भी पढ़ें- NDA में नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा, बीजेपी मंत्री ने लगाई मुहर, RJD का तंज, कहा- शिंदे जैसा होगा CM का हाल
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login