• Mon. Apr 7th, 2025

20000 के बजट में Jio OS वाला स्मार्ट टीवी, खरीदना चाहिए या नहीं?

ByCreator

Apr 6, 2025    150829 views     Online Now 376

अगर आप अफॉर्डेबल कीमत में कोी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको एक ऐसे स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में आ सकता है. थॉमसन का Jio 43-inch QLED TV टीवी उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो किफायती दाम में स्मार्ट फीचर्स, अच्छी पिक्चर क्वालिटी और ढेर सारे कंटेंट ऑप्शन्स तलाश रहे हैं. इस टीवी के डिजाइन, डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर, परफॉर्मेंस, ऑडियो, कनेक्टिविटी और बाकी सब चीजों के बारे में पूरी डिटेल्स यहां पढ़ सकते हैं. ये टीवी मार्केट में मौजूद इस प्राइस रेंज वाले स्मार्ट टीवी से बेहतर है या नहीं.

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

थॉमसन के इस स्मार्ट टीवी का डिजाइन सिंपल और एडवांस है. इसमें तीन साइड बेजल-लेस डिजाइन है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है. नीचे की तरफ थोड़ा मोटा बेजल है, जहां Thomson की ब्रांडिंग दी गई है. ये टीवी प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है. टीवी को सपोर्ट करने के लिए दो प्लास्टिक फीट्स दिए गए हैं. जिसकी मदद से इसे टेबलटॉप पर रख कर भी देख सकते हैं. अगर आप इसे दीवार पर लगाना चाहते हैं, तो वॉल माउंट का ऑप्शन भी दिया गया है.

कुल मिलाकर, डिजाइन के मामले में ये बजट के हिसाब से ठीक है. हालांकि, प्रीमियम मेटल फिनिश की कमी कुछ यूजर्स को खटक सकती है.

ये भी पढ़ें

Smart Tv Size

Smart TV Design

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के मामले में ये टीवी अच्छा है. इसमें तीन HDMI पोर्ट्स , दो USB पोर्ट्स, एक ऑप्टिकल पोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.0 शामिल हैं. आप गेम कंट्रोलर, कीबोर्ड, माउस, स्पीकर्स और हेडफोन्स आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. साथ में स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन भी है. जो स्मार्टफोन से कंटेंट शेयर करना आसान बनाता है.

See also  PM Kisan Yojana Update : किसानों को मिलेंगे साल में 12 हजार देखे कैसे

डिस्प्ले और पिक्चर क्वालिटी

इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत इसका QLED डिस्प्ले है. 43 इंच की स्क्रीन 4K अल्ट्रा HD रिजॉल्यूशन (3840 x 2160 पिक्सल) के साथ आती है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये डिस्प्ले 1.1 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है, जो इसे बढ़िया कंट्रास्ट और कलर्स देता है. ये VA पैनल पर बेस्ड है, जिसके चलते व्यूइंग एंगल्स एवरेज हैं. अगर आप सामने से बैठकर टीवी देखते हैं, तो पिक्चर क्वालिटी शानदार लगती है, लेकिन 45 डिग्री से ज्यादा के एंगल पर कलर थोड़े फीके पड़ सकते हैं.

Smart Tv Display

Smart TV Display

Jio Tele OS और सॉफ्टवेयर

Thomson Jio 43-inch QLED TV का सबसे अनोखा फीचर इसका Jio Tele OS है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम Jio ने भारतीय यूजर्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया है. टीवी को ऑन करते ही आपको Jio Tele का लोगो और यूजर इंटरफेस दिखता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए Jio ID से लॉगिन करना जरूरी है. जिसके बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते. अगर आपके पास Jio ID नहीं है, तो फोन नंबर और OTP के जरिए इसे आसानी से बनाया जा सकता है. ये UI Xiaomi के PatchWall, Google TV या Fire TV से मिलता-जुलता है, जो इसे यूजर-फ्रेंडली बनाता है.

400 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल्स

पहली बार इस्तेमाल करते समय Jio TV ऐप डाउनलोड करना पड़ता है और शुरुआत में आपको UI थोड़ा धीमा लग सकता है. लेकिन कुछ घंटों के इस्तेमाल के बाद ये ठीक काम करने लगता है. इस OS की सबसे बड़ी खासियत 400 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल्स हैं, जिसमें स्पोर्ट्स, रीजनल कंटेंट, मूवीज और म्यूजिक शामिल हैं. इन चैनल्स का एक्सेस आसान है और होम स्क्रीन पर इनके लिए अलग सेक्शन दिया गया है. इसके अलावा, Jio Store से Netflix, Prime Video, YouTube, JioHotstar, SonyLiv जैसे पॉपुलर ऐप्स डाउनलोड किए जा सकते हैं. हालांकि, Apple TV ऐप की कमी है, लेकिन ये इस सेगमेंट में बड़ी बात नहीं है.

See also  फाइनल में Argentina की फैन ने पार की सारी हदें

परफॉर्मेंस

ये टीवी Amlogic प्रोसेसर, 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. डेली के काम जैसे स्ट्रीमिंग, चैनल ब्राउजिंग और ऐप्स स्विचिंग के लिए ये ठीक है. लेकिन इस टीवी में मल्टीटास्किंग में थोड़ी सुस्ती दिखती है. जैसे अगर आप कोई वीडियो देखते हुए सेटिंग्स बदलना चाहें, तो हल्का लैग देखने को मिल सकता है. गेमिंग के लिए ये बेसिक लेवल तक ठीक है और हेवी गेम्स के लिए आपको एक्सटर्नल डिवाइस की जरूरत पड़ सकती है.

Thomsan Smart Tv For Gaming

Thomson Jio 43-inch QLED TV Performance

ऑडियो क्वालिटी

Thomson Jio 43-inch QLED TV में 40W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो Dolby Digital Plus और सराउंड साउंड को सपोर्ट करते हैं. सामान्य वॉल्यूम पर साउंड ठीक है, और डायलॉग्स साफ सुनाई देते हैं. लेकिन बेस की कमी और हाई वॉल्यूम पर डिस्टॉर्शन इसे एवरेज बनाता है. अगर आप मूवीज या म्यूजिक का पूरा मजा लेना चाहते हैं, तो साउंडबार या एक्सटर्नल स्पीकर्स की जरूरत पड़ेगी.

कितनी है कीमत

18,999 रुपये में ये टीवी शानदार वैल्यू ऑफर करता है. लॉन्च ऑफर में तीन महीने का JioHotstar, JioSaavn और एक महीने का Jio Games सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. 20,000 से कम में QLED डिस्प्ले, 400+ फ्री चैनल्स और स्मार्ट OS के साथ ये एक बेहतरीन डील हो सकती है.

अगर आप इस स्मार्ट टीवी को नहीं खरीदना चाहते तो दूसरी ब्रांड के स्मार्ट टीवी पर भी नजर घुमा सकते हैं. ऑनलाइन ई- कॉमर्स पर आपको कई डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  ट्रेनी IPS दादागिरी मामला : आलाधिकारियों से उदित पुष्कर को पड़ी फटकार, गिरेगी गाज ! प्रशासन ने पत्रकारों से मांगी माफी
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL