पत्नी का रिश्ता दुनिया की सबसे पवित्र रिश्ते में से एक होता है. यह रिश्ता दोस्ती, आपसी सामंजस्य, प्यार, विश्वास पर आधारित होता है. ऐसे भी कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता तो सात जन्मों का होता है, लेकिन झरखंड की राजधानी रांची के लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खुटी जिला अंर्तगत अड़की जिला में पति-पत्नी के बीच ‘वो’ की इंट्री का एक ऐसा भयावह परिणाम हुआ है. सौतन को अपने घर में देख पत्नी इस कदर आक्रोशित हुई कि उसने अपना आपा खो दिया और घर में सो रहे अपने ही पति की हत्या कर दी.
पति हनुख टोपनो की बर्बरतापूर्ण हत्या करने के बाद उसकी पत्नी चंदु सोय फरार हो गई. इधर गांव में हनुख टोपनो की हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया. हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच अड़की थाना की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया. हत्या के आरोप में फरार चल रही पत्नी चंदु सोय के खिलाफ अड़की थाना में हत्या का केस दर्ज कर उसकी धर पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
पति का दूसरी महिला से था अवैध संबंध
दरअसल, पडासु गांव के रहने वाले हनुख टोपनो ने खुटी जिला के ही मुरहू थाना क्षेत्र की रहने वाली चंदु सोय के साथ करीब 7 साल पहले शादी की थी, दोनों का एक पांच साल का बेटा भी है, इसी बीच पति हनुख टोपनो को पास के गांव की रहने वाली एक महिला से प्यार हो गया. धीरे-धीरे दोनों का अवैध प्यार इस कदर परवान चढ़ा की दोनों ने सामाजिक रिस्तों की मर्यादा को ताक पर रख दिया. वहीं टोपनो ने शादीशुदा होते हुए भी दूसरी महिला को अपनी पत्नी बना कर घर ले आया.
पत्नी ने पीट-पीटकर मार डाला
घर में पति हनुख टोपनो अपनी प्रेमिका के साथ प्यार की आगोश में मदहोश था. इसी बीच पत्नी चंदु सोय घर में पहुंच गई. पति को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देख बवाल करने लगी. पति- पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर पत्नी चंदु सोय ने अपने ही पति को लकड़ी के डंडे से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पत्नी चंदु फरार हो गई. जिसको अरेस्ट करने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. फिलहाल हत्या की आरोपी पत्नी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस
झारखंड में पति-पत्नी के विवाद के बाद हुए हत्याकांड की यह कोई पहली घटना नहीं है. खुटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र की घटना से पहले के ही पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत धरनीपहाड़ गांव में पत्नी कमली पहाड़िन ने अपने ही पति लोफड़ा पहाड़िया की बेरहमी से हत्या करदी थी. वहीं हत्या करने के बाद पति के प्राइवेट पार्ट को ईट से कूच दिया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login