नीरज चोपड़ा को हराकर भी हार गए पाकिस्तान के अरशद नदीम (PC-PTI)
पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने नाम किया. अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए 92.97 मीटर थ्रो फेंका और इसके साथ ही उन्होंने भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़ दिया. नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर थ्रो फेंक सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वैसे दिलचस्प बात ये है कि अरशद नदीम ने भले ही रिकॉर्डतोड़ थ्रो फेंक ओलंपिक गोल्ड जीता, भले ही उन्होंने नीरज चोपड़ा को हराया लेकिन इसके बावजूद वो एक मामले में हार गए. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा खेल?
इस मामले में पीछे रह गए अरशद नदीम
अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर जैवलिन फेंक गोल्ड जीता और ये सच में बहुत बड़ी बात है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इससे ज्यादा दूरी कई खिलाड़ियों ने तय की है. जैवलिन थ्रो में सबसे ज्यादा दूरी तय करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के यान जेलेज्नी के नाम है जिन्होंने 25 मई, 1996 के दिन 98.48 मीटर दूर भाला फेंक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
योहानस वेटर हैं दूसरे स्थान पर
अरशद नदीम से ज्यादा दूरी वाला थ्रो योहानस वेटर ने फेंका है. इस खिलाॉड़ी ने 2020 में 97.76 मीटर की दूरी तय की थी. यही नहीं 2021 में इस खिलाड़ी ने 96.29 मीटर का थ्रो फेंका था.यान जेलेज्नी ने इसके बाद 95.66 मीटर, 95.54 मीटर और 94.64 मीटर के थ्रो फेंके हुए हैं. जर्मनी के थॉमस रॉहलर तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2017 में 93.90 मीटर दूर भाला फेंका था. चौथे स्थान पर फिनलैंड के एकी पारवियानेन हैं जिन्होंने 93.09 मीटर का थ्रो फेंका था. वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर् 93.07 मीटर दूर जैवलिन फेंक चुके हैं.
Arshad Nadeem set a new Olympic record in the Javelin throw!!!! 92.97m!!!! pic.twitter.com/WrngZ4DPJN
— Khurram Husain (@KhurramHusain) August 8, 2024
नदीम की उपलब्धि भी है खास
वैसे अरशद नदीम की उपलब्धि बेहद खास है क्योंकि उन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. पाकिस्तान ने अबतक 3 ही व्यक्तिगत मेडल जीते हैं. अरशद नदीम पाकिस्तानी इतिहास के सबसे बड़े ओलंपियन जरूर बन गए हैं जो कि बड़ी उपलब्धि है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login