
विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में हारे नोवाक जोकोविच. (Photo-Hannah Peters/Getty Images)
सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का सपना एक बार फिर टूट गया है. विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में उनको सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा. जोकोविच ओपन इरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल एक कदम दूर हैं, लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो पा रहा है. वहीं दूसरी ओर पिछले दो बार के चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. 22 साल की एज में पांच खिताब जीत चुके अल्कराज की नजर अब छठी खिताबी जीत पर टिकी हुई है. साल 2023 और 2024 के खिताबी मुकाबले में अल्कराज ने जोकोविच को हराया था.
सिनर ने जोकोविच को हराया
11 जुलाई को खेले गए सेमीफाइनल में मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-एक टेनिस खिलाड़ी इटली के जैनिक सिनर ने नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर उन्हें विंबलडन 2025 से बाहर कर दिया. इस जीत के साथ सिनर साल 2018 के बाद जोकोविच को विंबलडन में मात देने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने इस टूर्नामेंट में जोकोविच को दो बार हराया है. अल्कराज ने साल 2023 और 2024 में विंबलडन के खिताबी मुकाबले में सर्बिया के खिलाड़ी को मात दी थी.
सिनर और अल्काराज के बीच होगी खिताबी जंग
अब इस टूर्नामेंट के फाइनल में सिनर का मुकाबला पिछली बार के चैंपियन अल्कराज से 13 जुलाई को होगा. पिछले महीने हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में अल्कराज ने सिनर को मात दी थी. अल्कराज ने पांच घंटे और 29 मिनट तक चले मुकाबले में सिनर को हराया था. इससे इतालवी खिलाड़ी के खिलाफ उनका एटीपी हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 8-4 हो गया था. अल्कराज को लगातार 24 मैचों में जीत मिली है.
नोवाक जोकोविच का बढ़ा इंतजार
सर्बिया के नोवाक जोकोविच अब तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. 38 साल के जोकोविच ओपन इरा में सबसे ज्यादा 25 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल एक कदम दूर हैं, लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो पा रहा है. नोवाक जोकोविच नए दौर के दो दिग्गज खिलाड़ियों जैनिक सिनर और कार्लोस अल्कराज की बाधा को पार नहीं कर पा रहे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login