हर हर महादेव और ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का एक और जत्था गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू बेस कैंप से बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा गया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं आई.
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा कि भक्तों में उत्साह अद्वितीय है. मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी की इच्छाएं पूरी हों और कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में शांति बनी रहे.
#WATCH | Baltal, J&K | On Amarnath Yatra, Divisional Commissioner Kashmir Vijay Kumar Bidhuri says, “… This Yatra is not just a religious Yatra. Security forces, ‘pitthus’, tent every service provider is involved in it… The enthusiasm among the devotees is unparalleled. I pic.twitter.com/JlrQGlNxqs
— ANI (@ANI) July 2, 2025
पहलगाम बेस कैंप से रवाना होने वाले अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे में शामिल एक तीर्थयात्री कविता सैनी ने कहा कि यह अमरनाथ यात्रा के लिए उनका पहला अवसर है. उन्होंने कहा कि यह अनुभव बहुत अच्छा रहा. हमें यहीं से अपना मेडिकल सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन मिला. सभी ने हमारी बहुत मदद की. दिल्ली पुलिस और कश्मीर पुलिस ने हमारी बहुत मदद की. मैं प्रार्थना करूंगी कि हमारे देश में शांति और खुशहाली बनी रहे और जो कुछ भी हाल ही में हुआ वो फिर न हो.
#WATCH | Pahalgam, J&K | A pilgrim, part of the first batch of Amarnath Yatris departing from Pahalgam base camp, Kavita Saini says, “… This is my first time for the Amarnath Yatra. The experience is very good. We got our medical certificate and registration from here. Everyone pic.twitter.com/4twVFvkkIq
— ANI (@ANI) July 2, 2025
इसके साथ ही बालटाल बेस कैंप में अमरनाथ यात्रा कर रहे एक तीर्थयात्री ने कहा मैं पंजाब के संगरूर से हूं. यह 14वीं बार है जब मैं अमरनाथ यात्रा के लिए आया हूं. जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार द्वारा किए गए इंतजाम बहुत अच्छे हैं’. वहीं पहलगाम बेस कैंप से रवाना होने वाले अमरनाथ यात्रियों के पहले जत्थे में शामिल एक तीर्थयात्री ने कहा कि सुविधाएं बहुत अच्छी हैं. सब कुछ भोले बाबा का है. हमारा कुछ भी नहीं है व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. वहीं एक अन्य ने कहा कि वो बंगाल से बाबा के दर्शन करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें कोई डर नहीं है. हमारी सरकार और सेना बहुत अच्छी है. हमें डरने की कोई वजह नहीं है.
#WATCH | J&K | An Amarnath Yatra pilgrim at the Baltal base camp says, “I am from Sangrur, Punjab. This is the 14th time I have come for the Amarnath Yatra. There is no need to rush. The arrangements made by the government are excellent…” pic.twitter.com/ZW15tYxu4u
— ANI (@ANI) July 2, 2025
अमरनाथ यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा. हर साल लाखों की तादाद में देशभर के श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जाते हैं. इस साल की यात्रा के लिए अब तक 3,31,000 से अधिक श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में सेंटर खोले गए हैं. ये सेंटर रोज 2 हजार श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login