जालौन एआरटीओ से बहस करता डंपर मालिक
उत्तर प्रदेश के जालौन में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एआरटीओ ने एक ओवरलोड डंपर को रोकने की कोशिश की तो खनन माफिया ने पहले तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया और बाद में उनके ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस संबंध में जालौन पुलिस ने एआरटीओ के बयान के आधार पर खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर बाद की है. जालौन के एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें अवैध खनन के बाद रोड़ी बजरी का बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते परिवहन की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर शनिवार को उनकी टीम ने नाका लगाया था. इसी दौरान टीम ने एक डंपर को रोका तो डंपर के चालक ने एआरटीओ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए डंपर मालिक को बुला लिया. डंपर मालिक ने भी मौके पर पहुंच कर एआरटीओ के साथ बहस करते हुए गाड़ी छुड़वा लिया.
वायरल हो रहा वीडियो
इस दौरान एआरटीओ ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी डंपर चालक ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. एआरटीओ के कर्मचारियों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकार्ड किया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. एआरटीओ ने बताया कि डंपर का चालान करने के साथ ही डंपर मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login