राजस्थान के जैसलमेर में गुरुवार रात पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से अटैक किया. भारतीय सेना ने पाक हमले को विफल कर दिया. पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार रात जैसलमेर-पोकरण में मिलिट्री ठिकानों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी. वहीं हमले के बाद बाड़मेर-श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. बॉर्डर से सटे जिलों में ब्लैक आउट किया गया है.
जैसलमेर में भारतीय वायु सेना की ओर से पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया. जैसलमेर के एयरबेस और मिलिट्री एरिया में यह अटैक किए गए थे. जब भारतीय मिसाइलों ने ड्रोन को हवा में उड़ाया तो आसमा में आग के गोले देखे गए.
भारत सरकार के अनुसार 7-8 मई की रात को भी पाकिस्तान ने राजस्थान के फलोदी, नाल और उत्तरलाई एयरबेस पर मिसाइल से हमले की कोशिश की थी, लेकिन सेना ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया. जैसलमेर में हमलों को देखते हुए पूरे इलाके की बिजली काटी गई है. वहीं जोधपुर में ब्लैकआउट रहा.
सभी को घरों में रहने की सलाह
वहीं इससे पहले जैसलमेर में एक बार फिर फायरिंग हो रही है. पोकरण एसडीएम ने सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की है. जैसलमेर में जैसे ही ब्लैकआउट हुआ था. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन अटैक शुरू कर दिया गया था. भारत की ओर से एक-एक कर पाक के हमलों को विफल कर दिया गया था.
भारत सरकार के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के नाल (बीकानेर), उत्तरलाई (बाड़मेर) और फलोदी एयरबेस पर मिसाइल अटैक किया था. इन हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया. तनाव बढ़ने के बाद राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तानी एयरफोर्स ने F-16 और JF-17 के अलावा अन्य एयरक्राफ्ट तैनात कर दिए हैं.
इन जिलों में ड्रोन से किया था हमला
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7-8 मई की रात को पाकिस्तान ने राजस्थान के नाल (बीकानेर), फलोदी, उत्तरलाई (बाड़मेर) सहित देश के 15 ठिकानों पर मिसाइल अटैक करने की कोशिश की थी. पाकिस्तानी हमले को नाकाम करने के लिए भारत ने पहले ही एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 को एक्टिवेट कर रखा था. जैसे ही पाकिस्तान की मिसाइलें इस सिस्टम के रडार पर आईं, सिस्टम ने इन मिसाइलों को हवा में नष्ट करने के लिए फायर किया और हवा में ही पाकिस्तान की मिसाइल को नष्ट कर दिया.
जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर में ब्लैकआउट रहेगा. डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं. श्रीगंगानगर में शाम 7 बजे बाजार बंद कर दिए. पाली के जवाई डैम पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं, पाकिस्तान की बॉर्डर से सटे जिलों के लिए प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी की है.
राजस्थान से लगी पाक सीमा सील
वहीं पाक से लगी करीब 1070 किमी लंबी सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है. कई शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव किया गया है. वहीं बॉर्डर पार सीमा से सटे गांवों में पाक सेना का भारी जमावड़ा देखा गया है. वेस्टर्न सेक्टर के 5 से ज्यादा एयरबेस से दिन-रात लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login