
AI जनरेटेड इमेज.
जिस घर में शादी की शहनाइयां बजनी थीं, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है. जिस घर में बारात का स्वागत होना था, वहां से अब एक बेटी की अर्थी उठी. जबलपुर के बरेला की कीर्ति ने शादी से ठीक पहले अपने होने वाले दूल्हे की बेरुखी और धमकी से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी. “मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा… मरना है तो मर जाओ”… बस इतना सुनना काफी था उसकी जिंदगी खत्म करने के लिए. सवाल सिर्फ आत्महत्या का नहीं है, सवाल इंसाफ का है… सवाल उस सिस्टम का है, जो आज भी चुप है, जबकि लड़की के परिजन वॉट्सऐप चैट, कॉल रिकॉर्डिंग और सबूतों के साथ दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. क्या कीर्ति को मिलेगा इंसाफ? या एक और बेटी बेवजह मरने के बाद भी सिर्फ खबर बनकर रह जाएगी?
दरअसल, यह पूरी घटना जबलपुर के बरेला क्षेत्र से सामने आई है, जहां शादी से कुछ दिन पहले दूल्हा बनने वाला युवक शादी से मुकर गया. इस सदमे में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला सामने आने के बावजूद परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. मृतका कीर्ति पटेल बरेला की रहने वाली थी और उसकी शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. घर में साज-सामान से लेकर रिश्तेदारों के आने की तैयारी चल रही थी.
दुल्हन ने खुद को कमरे में बंदकर लगा ली फांसी
परिजनों के अनुसार, इसी बीच होने वाले दूल्हे हीर उर्फ शक्ति पटेल ने कीर्ति को फोन कर कहा, मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा, तुम्हें मरना हो तो मर जाओ यह सुनते ही वह सदमे में आ गई और उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया. सुबह करीब 5 बजे फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
जिस घर में बारात आने वाली थी, वहां अब अर्थी उठी. परिवार वालों का कहना है कि कीर्ति और शक्ति के बीच लंबे समय से संबंध थे और दोनों के बीच बातचीत के कई चैट और कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद हैं. मृतका के भाई शेखर पटेल ने बताया कि इन साक्ष्यों को पुलिस को सौंपा गया है, लेकिन इसके बावजूद आरोपी पर अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.
ASP ने जी जानकारी
पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है. उनका कहना है कि शक्ति पटेल की साफ-साफ धमकी के बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण एक मासूम जान चली गई. वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि पूरे मामले की बरेला पुलिस बीके द्वारा जांच की जा रही है और प्राप्त साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर युवक की भूमिका आत्महत्या के लिए उकसाने में पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login