
सांकेतिक तस्वीर
पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करना मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक बहुजन समाज पार्टी के नेता को भारी पड़ गया. जबलपुर के हनुमानताल थाना इलाके में रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के नेता सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर “जय पाकिस्तान” लिख दिया. बहुजन समाज पार्टी के नेता की ओर से पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किए जाने से खासा बवाल खड़ा हो गया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सिकंदर अली को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया.
दरअसल जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र के रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के नेता सिकंदर अली ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता अभियान के चलते एक पोस्ट की थी, जिसमें सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर “जय पाकिस्तान” लिख दिया. बहुजन समाज पार्टी से जुड़े सिकंदर अली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, “आज माननीय बहन जी के आदेश अनुसार सदस्यता अभियान जारी हुआ, जिसमें हम सभी पदाधिकारियों ने सदस्यता ली. आप तमाम लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाएं.”
फेसबुक पर लिखा “जय पाकिस्तान”
इसके साथ ही बसपा नेता सिकंदर अली ने पोस्ट में “जय भीम, जय भारत, जय पाकिस्तान” लिखा. यह पोस्ट डालने के बाद बवाल खड़ा हो गया. हिंदू संगठन के लोग विरोध पर उतर आए. बड़ी मात्रा में हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने पुलिस में शिकायत कर बहुजन समाज पार्टी के नेता सिकंदर अली के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की, जिसके बाद हनुमानताल थाना पुलिस ने सिकंदर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
अब BSP नेता को भेजा गया जेल
सिकंदर अली को कोर्ट में पेश करने के बाद अब जेल भेज दिया गया है. पाकिस्तान के समर्थन का यह पोस्ट सार्वजनिक होते ही हंगामा खड़ा हो गया, जिसके बाद इस पर ऐतराज जताते हुए हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता अनूप पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पूरे मामले में सीएसपी सुनील नेमा का कहना है कि देश के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सिकंदर अली नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login