होमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने बताया कि वाशिंगटन DC में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार रात कैपिटल यहूदी संग्रहालय (Jewish Museum) के पास हत्या कर दी गई. लगभग एक साल से चल रहे प्रो फिलिस्तीनी प्रदर्शनों औरइजराइली विरोध के बाद अमेरिका में हुई ऐसी पहली घटना है. सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि एक संदिग्ध को फिलिस्तीनी कैफिया पहने म्यूजियम के पास जाते हुए देखा गया है.
नोएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “वाशिंगटन DC में यहूदी संग्रहालय के पास आज रात दो इजराइली दूतावास के कर्मचारियों की बेवजह हत्या कर दी गई, हम सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं और साझा करने के लिए ज्यादा जानकारी मिलने का इंतेजार कर रहे हैं.”
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि उसने घटना की जांच शुरू कर दी है. ये गोलीबारी FBI के ऑफिस के पास हुई है, जो म्यूजियम से थोड़ी ही दूर है. साथ ही कहा कि इसमें इजराइली दूतावास कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर काम कर रहा है.
इजराइल दूतावास के प्रवक्ता ने CNN को बताया कि इजराइली राजदूत इस घटना में शामिल नहीं थे और गोलीबारी के समय वह उस स्थान पर नहीं थे. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह और DC के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर गोलीबारी के मौके पर पहुंचे हैं.
यहूदी समाज में डर का माहौल
अमेरिका में बढ़ते एंटी यहूदी घटनाओं ने यहूदियों और इजराइल समर्थक लोगों में डर पैदा कर दिया है. अमेरिका में 20 लाख गाजा की आबादी को भुखमरी में धकेलने और उनका नरसंहार करने के लिए इजराइल का विरोध बढ़ गया है और ये अमेरिका तक दिखाई दे रहा है.
अमेरिकी यहूदी समिति के CEO टेड ड्यूच ने कहा, “हम इस बात से स्तब्ध हैं कि आयोजन स्थल के बाहर हिंसा की एक अकल्पनीय घटना हुई. इस समय, जबकि हम पुलिस से इस बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ, हमारा ध्यान और हमारा दिल सिर्फ उन लोगों के साथ है जिन्हें नुकसान पहुंचाया गया और उनके परिवारों के साथ.”
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login