• Wed. Apr 16th, 2025

हमास के साथ सीजफायर को अस्थायी मान रहा इजराइल, PM नेतन्याहू ने दिया बड़ा बयान

ByCreator

Jan 18, 2025    150828 views     Online Now 191
हमास के साथ सीजफायर को अस्थायी मान रहा इजराइल, PM नेतन्याहू ने दिया बड़ा बयान

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू. (फाइल फोटो)

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि उनका देश हमास के साथ युद्ध विराम को अस्थायी मान रहा है और यदि आवश्यक हुआ तो लड़ाई जारी रखने का अधिकार रखता है. एक्स पर नेतन्याहू ने पोस्ट किया कि जब तक हमें रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं मिल जाती, जैसा कि सहमति बनी थी, हम रूपरेखा के साथ आगे बढ़ने में असमर्थ होंगे. इजराइल समझौते का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके लिए हमास पूरी तरह से जिम्मेदार होगा.

युद्ध विराम शुरू होने से ठीक 12 घंटे पहले राष्ट्र को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने दावा किया था कि उन्हें अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है, जिनसे उन्होंने बुधवार को बात की थी.नेतन्याहू ने लेबनान और सीरिया में इजराइल की सैन्य सफलताओं को भी हमास द्वारा युद्ध विराम के लिए सहमत होने का कारण बताया. नेतन्याहू ने कहा कि हमने मिडिल ईस्ट का चेहरा बदल दिया है.

आज से लागू युद्धविराम समझौता

हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम समझौता स्थानीय समयानुसार आज सुबह 8.30 बजे से लागू होगा.कतर के विदेश मंत्री माजिद अल-अंसारी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी पोस्ट में कहा कि युद्धविराम रविवार को सुबह 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) से प्रभावी होगा, और लोगों को सावधानी बरतने और अधिकारियों के निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह दी.

See also  प्रचंड सरकार का गिरना तय! नेपाल की संसद में आज होगा फ्लोर टेस्ट | Nepal Prime Minister Prachanda to take fifth round of confidence motion today

हमास के साथ 15 महीने से जारी युद्ध रुकेगा

इससे पहले शनिवार सुबह इजराइल के मंत्रिमंडल ने गाजा में युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी, जिससे दर्जनों बंधकों की रिहाई हो सकेगी और हमास के साथ 15 महीने से जारी युद्ध रुक जाएगा. उम्मीद है कि इससे दोनों पक्ष अपने सबसे घातक और विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने के एक कदम और करीब पहुंच जाएंगे. युद्ध विराम की खबर के बावजूद, शनिवार को मध्य इजराइल में सायरन बजते रहे. सेना ने बताया कि उसने यमन से दागे गए रॉकेट को निष्क्रिय कर दिया.

हूती विद्रोहियों ने मिसाइल हमले किए तेज

ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों ने हाल के हफ्तों में अपने मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं. समूह का कहना है कि ये हमले गाजा में युद्ध रोकने के लिए इजराइल और पश्चिमी देशों पर दबाव बनाने के लिए है. गाजा में भी इजराइली हमले भी जारी हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले में कम से कम 23 लोग मारे गए.

33 बंधकों की होगी रिहाई

युद्ध विराम के पहले चरण के तहत हमास इजराइल की कैद में मौजूद सैकड़ों फिलिस्तीनियों बंधकों की रिहायी के बदले अगले छह हफ्ते में 33 बंधकों को रिहा करेगा. पुरुष सैनिकों सहित बाकी लोगों को दूसरे चरण में रिहा करेगा और इस बारे में पहले चरण के दौरान बातचीत की जाएगी. हमास ने कहा है कि वह स्थायी युद्धविराम और इजराइल की पूर्ण वापसी के बिना शेष बंदियों को रिहा नहीं करेगा.

इजराइल के मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित और उसके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा हस्ताक्षरित युद्धविराम योजना के अनुसार, यह आदान-प्रदान रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे) से शुरू होगा. बंधकों की अदला-बदली के तहत बंधकों के सुरक्षित पहुंचने के बाद इजराइल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

See also  दिल्ली और अवैध बांग्लादेशी...एजुकेशन सिस्टम पर भारी दबाव, JNU की रिपोर्ट में खुलासा

फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा इजराइल

योजना के मुताबिक पहले चरण के दौरान, 33 जीवित और मृत इजराइली बंधकों के बदले में इजराइल करीब 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. इजराइल द्वारा रिहा किए जाने वाले कैदियों में 1167 गाजा के निवासी हैं लेकिन वे सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के हमले में शामिल नहीं थे.पहले चरण में इजराइल के कब्जे वाले गाजा के 19 साल से कम आयु की सभी महिलाओं और बच्चों को मुक्त कर दिया जाएगा.

घातक हमलों के लिए दोषी ठहराए गए सभी फिलिस्तीनी कैदियों को या तो गाजा या विदेश में निर्वासित कर दिया जाएगा, तथा उनके इजराइल या पश्चिमी तट वापस आने पर रोक लगा दी जाएगी. कुछ का निर्वासन तीन साल का होगा जबकि बाकी हमेशा के लिए निर्वासित होंगे.समझौते के तहत हमास 33 बंधकों को छोड़ेगा. इनमें से तीन महिलाओं को पहले दिन रिहा करेगा, 7वें दिन चार को, तथा शेष 26 को अगले पांच सप्ताह में रिहा करने पर सहमति जताई है.

700 से अधिक लोगों की लिस्ट जारी

इजराइल के न्याय मंत्रालय ने 700 से अधिक लोगों की सूची जारी की है, जिन्हें समझौते के पहले चरण में रिहा किया जाना है. मंत्रालय ने बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे से पहले रिहाई शुरू नहीं होगी.युद्धविराम समझौते के पहले चरण के तहत इजराइली सैनिकों को बफर जोन में वापस लौटना होगा. साथ ही विस्थापित फिलिस्तीनियों को गाजा शहर और उत्तरी गाजा सहित अपने घरों में लौटने का अवसर मिलेगा.

इस समझौते के अमल के साथ गाजा में बड़े पैमाने पर मानवीय सहायता पहुंचने की उम्मीद है और बड़ी संख्या में ट्रक राफा सीमा के नजदीक मिस्र में खड़े हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को मिस्र सरकार के दो मंत्री सहायता पहुंचाने तथा घायल मरीजों को निकालने की तैयारियों की देखरेख करने उत्तरी सिनाई प्रायद्वीप पहुंचे.

See also  चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध नहीं... दोषी राजनेताओं पर केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL