
काउंटी चैंपियनशिप में ईशान किशन का डेब्यू. (फोटो- Ryan Pierse-ICC/ICC via Getty Images)
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कई समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था. वहीं, हाल ही में इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे पर भी वह प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना सके थे. जिसके चलते उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया. नॉटिंघमशर के साथ दो मैचों के लिए शॉर्ट-टर्म करार करने वाले ईशान ने यॉर्कशर के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में अपने डेब्यू को यादगार बना दिया. वह पहली ही पारी में एक शानदार पारी खेलने में कामयाब रहे.
डेब्यू मैच में ईशान किशन का कमाल
ईशान किशन ने काउंटी चैंपियनशिप में अपने पहले ही मैच में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. 26 साल के ईशान पहली बार इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पहली पारी में 98 गेंदों पर 87 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. हालांकि, वह अपने शतक से सिर्फ 13 रन दूर रह गए, लेकिन उनकी इस पारी ने नॉटिंघमशर की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान की और फैंस का दिल जीत लिया. बता दें, ईशान किशन ने नॉटिंघमशर के लिए साउथ अफ्रीका के काइल वरेन के स्थान पर यह करार किया था.
📹 That is colossal.
Ishan Kishan dispatches an almighty straight six to bring up his and Liam Patterson-White’s fifty partnership.
He moves to 82, LPW has 21, and Nottinghamshire are 347-6 midway through the morning.#NOTvYOR | 📺 https://t.co/odtZgMvjZm pic.twitter.com/FvD9uEpiLr
— Notts Outlaws (@TrentBridge) June 23, 2025
ईशान किशन ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और अपने आक्रामक अंदाज से यॉर्कशर के गेंदबाजों को परेशान किया. उनकी पारी में तेजतर्रार शॉट्स और शानदार टाइमिंग देखने को मिली. मैच के पहले दिन नॉटिंघमशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ईशान नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जब टीम का स्कोर 225/4 था. उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और यॉर्कशर के तेज गेंदबाज जॉर्ज हिल के एक ही ओवर में तीन चौके जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी. ईशान ने लियाम पैटरसन-व्हाइट के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी भी की, जिसने नॉटिंघमशर को 300 रनों के पार पहुंचाने में मदद की.
ईशान किशन के लिए अहम मैच
ईशान किशन के लिए ये दो मैचों काफी अहम है. उनकी नजर इन दो मैचों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने पर रहेगी. ताकी उनकी भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी हो सके. बता दें, ईशान भारत के लिए अभी तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेल चुके हैं. लेकिन नवंबर 2023 के बाद उन्होंने भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login