• Wed. Jan 8th, 2025

60 हजार करोड़ की मालिकिन को क्या सच में गोल्डन ग्लोब विनर डेमी मूर ने किया इग्नोर? एक्ट्रेस की बेटी ने दिया इस पर जवाब

ByCreator

Jan 7, 2025    150816 views     Online Now 325
60 हजार करोड़ की मालिकिन को क्या सच में गोल्डन ग्लोब विनर डेमी मूर ने किया इग्नोर? एक्ट्रेस की बेटी ने दिया इस पर जवाब

काइली जेनर, डेमी मूरImage Credit source: social media

5 जनवरी को 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स ऑर्गेनाइज किया गया, इस दौरान हॉलीवुड के कई सारे स्टार्स शामिल हुए थे. अवॉर्ड फंक्शन में कई लोग काफी चर्चा में रहे, जिनमें से एक डेमी मूर भी थीं, उन्होंने बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. डेमी मूर को ‘द सब्सटेंस’ के किरदार के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है, ये अवॉर्ड उनके लिए बहुत खास है क्योंकि उनके 45 साल के करियर में ये उनका पहला अवॉर्ड है. हालांकि, इस खुशी के मौके पर उनके एक वायरल वीडियो को देख लोग उन पर आरोप लगाते हुए भी नजर आए.

लॉस एंजिल्स में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में एक्ट्रेस काइली जेनर भी शामिल हुई थीं. इस दौरान लोगों ने एक वीडियो के बेस पर डेमी पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने काइली जेनर को इग्नोर किया है. दरअसल, ये उस वक्त की बात है जब डेमी को लोग बधाईयां दे रहे थे. उस वक्त डेमी ने काइली के अगल-बगल बैठी एली फैनिंग और टिमोथी चेलमेट के साथ बातचीत की, लेकिन उन्होंने काइली को देखकर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया. काइली की बात करें, तो वो हॉलीवुड की अमीर एक्ट्रेस में से एक है. फोर्ब्स के मुताबिक, उनका नेट वर्थ 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें

बेटी का रिएक्शन आया सामने

डेमी के इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही लोग उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसे रोकने के लिए अब एक्ट्रेस की बेटी टैलुला विलिस का रिएक्शन सामने आया है. टैलुला ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की साइड लेते हुए इस तरह की बातें न करने की रिक्वेस्ट की है. उन्होंने सबको हैलो कहने के साथ अपनी बात की शुरुआत की, टैलुला ने लिखा कि हमने एली के साथ नए साल का जश्न मनाया था, तो अवॉर्ड जीतने के बाद उनसे मिलना बहुत ही स्वाभाविक था.

45 सालों में मिला पहला अवॉर्ड

टैटुला ने अपनी मां की तरफ से बात करते हुए कहा कि उन्होंने काइली को इग्नोर नहीं किया, अगर उन्होंने काइली को उन्हें बधाईयां देते हुए देखती, तो जरूर एक्ट्रेस को पूरा वक्त देती. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि उनकी मां को उनकी इस अचीवमेंट को एंजॉय करने दे. डेमी मूर ने अवॉर्ड जीतने के बाद काफी इमोशनल स्पीच दिया. उन्होंने कहा कि मुझे वास्तव में इसकी उम्मीद नहीं थी, मैं अभी सदमे में हूं. मैं लगभग 45 सालों से एक्टिंग कर रही हूं और ये पहली बार है जब मैंने बतौर एक्टर कुछ जीता है.

See also  ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में पानी पीने के बाद 250 लोग बीमार, मचा हड़कंप - Hindi News | More than 250 people fell ill after drinking contaminated water in eco village 2 society in greater noida stwn

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL