
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई.Image Credit source: Iranian Leader Press Office / Handout/Anadolu via Getty Images
ईरान और इजराइल के बीच छिड़ी जंग अब अपने छठे दिन में पहुंच चुकी है. दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है. इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने अपने तेवर और तीखे कर दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साफ लिखा है कि जंग शुरू हो चुकी है, कोई रहम नहीं किया जाएगा.
लेकिन इस युद्धघोष के बीच एक और पहलू सामने आया है, जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है वो है खुद खामेनेई और उनके परिवार की शाही जिंदगी. जब देश की आम जनता महंगाई, बेरोजगारी और पाबंदियों से जूझ रही है, तब खामेनेई की बेटियों और बेटों के पास सैकड़ों-हजारों करोड़ की संपत्ति और आलीशान सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.
खामेनेई के बेटियों के बारे में जानिए
खामेनेई की सबसे छोटी बेटी होदा को महंगे फैशन ब्रांड्स, ज्वेलरी और ग्लैमर से खास लगाव है. उन्होंने अपने घर में ही एक लग्ज़री लेडीज़ ब्यूटी सैलून खोल रखा है, जहां सिर्फ चुनिंदा अमीर और रसूखदार महिलाएं ही आती हैं. यह ब्यूटी सैलून किसी महल के स्पा से कम नहीं है. ईरान जैसे रूढ़िवादी और धार्मिक रूप से नियंत्रित समाज में जहां आम महिलाओं के लिए सादगी और पर्दा अनिवार्य है, वहां देश के सर्वोच्च नेता की बेटी खुलेआम इस तरह का जीवन जी रही हैं यह सवाल खड़े करता है।
830 करोड़ की मालकिन बोशरा
खामेनेई की बड़ी बेटी बोशरा भी किसी महारानी से कम नहीं हैं. उनकी शादी खामेनेई के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद गोलपायगानी के बेटे से हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बोशरा की कुल संपत्ति करीब 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) है. बोशरा की लाइफस्टाइल आलीशान है—फैशन, गहनों और लग्जरी आइटम्स का भव्य संग्रह उनके पास मौजूद है. वह परिवार की उस पीढ़ी की प्रतीक हैं, जिसने सत्ता से सिर्फ ताकत ही नहीं, बल्कि दौलत भी बटोरी है.
बेटे बन गए अरबपति ‘शहज़ादे’
खामेनेई के बेटों की संपत्ति भी चौंकाने वाली है. मोजतबा खामेनेई के पास 3 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति है. Mashhad में उन्होंने बड़ी जमीनों पर कब्जा किया है. उनके पास प्राइवेट जेट, हेलिकॉप्टर, हीरे-जवाहरात और महंगी गाड़ियां हैं. मसूद खामेनेई फ्रांस और यूके के बैंकों में 400 मिलियन डॉलर रखते हैं और ईरान में Renault कंपनी की सेल्स पर उनका नियंत्रण है.
मैसम खामेनेई, जो मसूद के साथ बिजनेस में पार्टनर हैं, कार ट्रेडिंग और गोल्ड मार्केटिंग में सक्रिय हैं और 200 मिलियन डॉलर की दौलत जमा कर चुके हैं. खामेनेई के चाचा हसन ईरान के सरकारी टीवी चैनल के कॉन्ट्रैक्टर हैं और Sony कंपनी के लिए ईरान में काम करते हैं. Sony की सालाना बिक्री ईरान में 600 मिलियन डॉलर है, और उसमें से करीब 7% हिस्सा सीधे खामेनेई परिवार की जेब में जाता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login