
इजाइल से निकाले जाएगें भारतीय
ईरान-इजराइल के बीच चल रहे वॉर के कारण वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया है. सरकार ने इजराइल में रह रहे भारतीय छात्रों, मजदूरों और केयरगिवर्स को सुरक्षित निकालने के लिए स्पेशल प्लेन लगा दिए है. यह ऑपरेशन रविवार, 22 जून को सुबह 6 बजे से शुरू होगा और मंगलवार, 24 जून तक चलेगा.
इस ऑपरेशन के तहत स्पेशल फ्लाइट्स सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चलाई जाएंगी. भारतीय दूतावास द्वारा इजराइल में फंसे हुए नागरिकों को वहां से निकलने के लिए सहायता प्रदान करेगा. दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस समय-सीमा में संपर्क करें और सुरक्षित निकासी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. ताकि उन्हें भारतीय दूतावास द्वारा समय से निकाला जा सके.
विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम
इजराइल में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र, मजदूर और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत केयरगिवर्स मौजूद हैं. भारत सरकार ने उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह विशेष व्यवस्था की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि कोई भी भारतीय नागरिक वहां फंसा न रहे. इस अभियान को लेकर भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसके जरिए लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही दूतावास की वेबसाइट पर भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और उड़ान का विवरण उपलब्ध है लोग यहां से भी देख सकते है.
क्यों है यह ऑपरेशन इतना महत्वपूर्ण?
यह ऑपरेशन न केवल भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. बल्कि यह भी दिखाता है कि भारत सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की चिंता को कितनी गंभीरता से ले रही है. इस तरह के प्रयासों से भारतीयों नागरिकों में विश्वास बढ़ता है कि मुसीबत के समय उनका देश उनके साथ है.
ईरान और इजराइल में कितने भारतीय?
ईरान में 10 हजार से ज्यादा भारतीय रह रहे हैं. इसमें से 1500 से ज्यादा भारतीय छात्र हैं. इसी तरह इजराइल में कुल 10500 भारतीय नागरिक मौजूदा समय में रह रहे हैं. फिलहाल जिन 110 भारतीय छात्रों को ईरान से लाया गया है, वे उरमिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे. छात्रों को सुरक्षित निकालने के बाद अब सरकार अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु चला रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login