• Thu. Sep 19th, 2024

पुलिस की वर्दी, संगीत का शौक… जानें कौन हैं बिहार के नए DGP आलोक राज? – Hindi News | IPS Alok Raj appointed New DGP of Bihar Know his hobbies and personal life

ByCreator

Aug 30, 2024    150840 views     Online Now 354
पुलिस की वर्दी, संगीत का शौक... जानें कौन हैं बिहार के नए DGP आलोक राज?

संगीत के शौकीन हैं बिहार के नए डीजीपी

बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक राज को राज्य का नया डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. अब राज्य की पूरी पुलिसिया व्यवस्था की कमान उनके ही हाथों में होगी. उनसे पहले आरएस भट्टी बिहार के डीजीपी थे. जब उनका कार्यकाल खत्म हुआ, तभी से ये चर्चा शुरू हो गई थी कि आलोक राज को नया डीजीपी बनाया जा सकता है. हालांकि सीनियर आईपीएस अधिकारी होने के बावजूद पिछली बार उनकी अनदेखी की गई थी, लेकिन इस बार आखिरकार सरकार ने वरिष्ठता पर ध्यान दिया और उन्हें राज्य पुलिस की कमान सौंप दी.

आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी गिनती देश के सबसे कड़क पुलिस अफसरों में होती है. वैसे बहुत कम ही लोगों को ये बात पता होगी कि आलोक राज को संगीत का भी शौक है. उन्हें न सिर्फ पुराने गीत पसंद आते हैं बल्कि वह शास्त्रीय संगीत और भजन भी सुनते हैं और पसंद करते हैं. इतना ही नहीं, वह खुद गाते भी हैं.

यहां तक कि उनकी एल्बम भी आ चुकी है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर उनका अपना एक चैनल भी है, जहां कई सारे वीडियोज अपलोड हैं. उनके चैनल पर एक हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स भी हैं. बॉलीवुड के मशहूर गायक मुकेश की 100वीं पुण्यतिथि पर उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में एक गाना भी गाया था, जो काफी वायरल हुआ था. लोगों ने उनके गाने को खूब पसंद किया था.

ये भी पढ़ें

आलोक राज की निजी जिंदगी

आईपीएस आलोक राज मुजफ्फरपुर के सरैया के नउरा गांव के रहने वाले हैं. उनके दो भाई हैं, जो विदेश में रहते हैं, जबकि उनकी एक बहन भी हैं, जो डॉक्टर हैं. वहीं, उनकी पत्नी की बात करें तो वह एक पत्रकार रह चुकी हैं. उन्होंने दूरदर्शन पटना में न्यूज रीडर के तौर पर काम किया था.

See also  13 August Ka Mesh Tarot Card: मेष राशि वाले व्यर्थ बयानबाजी से बचें, वरना होगा नुकसान | Today Aries Tarot Card Reading 13 August 2024 Tuesday Tarot Prediction Horoscope in Hindi

कहां-कहां दे चुके हैं सेवाएं?

बिहार का डीजीपी बनाए जाने से पहले वह विजिलेंस इंवेस्टीगेशन ब्यूरो में डीजी के पद पर कार्यरत थे. वह कई जिलों में एसपी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी काम किया है. साल 2005 से 2010 तक उन्होंने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ (CRPF) में काम किया है.

ससुर भी रह चुके हैं डीजीपी

ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि आलोक राज के ससुर भी बिहार के डीजीपी रह चुके हैं. लालू यादव के शासनकाल में उनके ससुर दिनेश नंदन सहाय को बिहार का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था. फिर जब वह रिटायर हो गए तो उन्हें त्रिपुरा का राज्यपाल बना दिया गया था. इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ के राज्यपाल भी बने थे. वह छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल थे. इस पद पर उन्होंने तीन साल तक अपनी सेवाएं दी थीं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL