
पंजाब किंग्स ने तीसरी जीत दर्ज की जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी हार मिली.Image Credit source: PTI
आईपीएल 2025 सीजन का एक चौथाई से ज्यादा हिस्सा पूरा हो चुका है और पिछले कुछ एकतरफा मुकाबलों के बाद अब रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. मंगलवार 8 अप्रैल को टूर्नामेंट का 18वां दिन था और इस दिन 2 मैच खेले गए. इन मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में की जगहों में तो मामूली बदलाव हुआ लेकिन 10 में से आधी टीमें 6-6 पॉइंट्स तक पहुंच गई हैं. हालांकि इन मुकाबलों के बावजूद टॉप-3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और अभी भी पहले स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने अपने सभी 3 मैच जीते हैं.
मंगलवार को पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. ये मैच ईडन गार्डन्स में खेला गया था और बेहद रोमांचक रहा. लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में कोलकाता 234 रन तक पहुंच पाई और 4 रन से हार गई. वहीं दूसरे मैच में प्रियांश आर्या के रिकॉर्ड शतक के दम पर पंजाब किंग्स ने अपने घर मुल्लांपुर में 219 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 201 रन ही बना सकी और 18 रन से हार गई. पंजाब की ये तीसरी जीत थी, जबकि चेन्नई की लगातार चौथी हार थी.
टॉप-5 में हर टीम के 6-6 पॉइंट्स
इन नतीजों का असर पॉइंट्स टेबल के बीच के हिस्से में ही पड़ा. पहले मैच के बाद पांचवें नंबर पर मौजूद लखनऊ सुपर किंग्स के 5 मैच से 6 पॉइंट्स हो गए थे और टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई थी. मगर अगला मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर पंजाब ने अपना चौथा स्थान हासिल कर लिया. पंजाब के 4 मैच से ही 6 पॉइंट्स हैं. इस तरह पहले से लेकर पांचवें स्थान तक सभी टीम के 6-6 पॉइंट्स हो गए हैं. सिर्फ नेट रनरेट के फर्क के कारण उनमें स्थानों का फर्क है. दिल्ली 1.257 के नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर है. वहीं दूसरे पर गुजरात टाइटंस (1.031) और तीसरे पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (1.015) है. पंजाब (0.289) और लखनऊ (0.078) के साथ अगली 2 टीमें हैं.
निचले-5 में भी नहीं हुआ कोई बदलाव
जहां तक अगली 5 टीमों का सवाल है तो इनकी स्थिति में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोलकाता और राजस्थान के अभी भी 4-4 पॉइंट्स हैं. मगर बेहतर नेट रनरेट के कारण कोलकाता छठे और राजस्थान सातवें स्थान पर है. अंतिम 3 स्थानों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ. आठवें स्थान पर मुंबई इंडियंस, नौवें पर चेन्नई सुपर किंग्स और आखिरी पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद है. इन तीनों ही टीमों के खाते में सिर्फ 2-2 पॉइंट्स हैं. संयोग से इन तीनों टीमों ने 5-5 मैच भी खेले हैं और चार-चार मुकाबले गंवाए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login