
IPL के 18वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी
22 मार्च को कोलकाता में IPL के 18वें सीजन का आगाज हुआ है, इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारों में समां बांध लिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज पहला मैच होने वाला है. इस इवेंट को बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान होस्ट करने वाले हैं. हालांकि, इससे पहले पूरा स्टेडियम श्रेया घोषाल की आवाज से गूंज गया है.
शाहरुख खान और सिंगर श्रेया घोषाल के अलावा इस इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर करण औजला की परफॉर्मेंस से बाकी का समां बांधा है. श्रेया घोषाल की परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो उन्होंने इस वक्त के अपने सारे गाने गाए हैं. उन्होंने सबसे पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के टाइटल ट्रैक आमी जे तोमार को काफी नए अंदाज से गाया, जिसे लोगों ने स्टेडियम में काफी पसंद किया है.
ये भी पढ़ें
𝙂𝙊𝙊𝙎𝙀𝘽𝙐𝙈𝙋𝙎! 🇮🇳🥹@shreyaghoshal at her very best in the #TATAIPL 2025 mega celebration! ✨
Watch LIVE action: https://t.co/iB1oqMusYv #IPLonJioStar 👉 #KKRvRCB, LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/dpnpPdlPSr
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
कई गानों पर किया परफॉर्म
भूल भुलैया 3 के गाने के बाद से ‘पद्मावत’, ‘संजू’, ‘पुष्पा 2’, ‘मिल्खा सिंह’, ‘रंग दे बसंती’, ‘ओम शांति ओम’, ‘कलंक’, ‘राम लीला’ जैसी फिल्मों के गाने गाए. साथ ही उन्होंने एआर रहमान का कंपोजिशन वंदे मातरम को अपनी आवाज दी. जिससे की पूरा स्टेडियम ही देशभक्ति में रमा नजर आया. श्रेया की इस ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस के बाद दिशा ने भी कई सारे गानों पर परफॉर्मेंस दी है. उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के साथ की अपनी फिल्म मलंग के गाने पर भी डांस परफॉर्म किया है.
Disha Patani’s performance is going to be on fire. If you haven’t seen it, then watch the IPL opening!🔥🔥🔥@mufaddal_vohra @garrywalia_ #Cricket #IPL2025 #KKRvsRCB #TATAIPL2025 #SehwagShoaibLafda “Shreya Ghoshal” #ToxicTheMovie #JioHotstar pic.twitter.com/wXsO1EbNLz
— sahab ji (@abhishe82402144) March 22, 2025
🎶 𝙈𝘼𝙃𝙐𝘼𝙇 𝙋𝙐𝙍𝘼 𝙒𝘼𝙑𝙔 🎶
𝐊𝐀𝐑𝐀𝐍 𝐀𝐔𝐉𝐋𝐀 just set Eden Gardens on fire with the MEGA IPL celebration! 🎤🔥
Watch LIVE action: https://t.co/iB1oqMusYv #IPLonJioStar 👉 #KKRvRCB, LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/dlWfOuw44o
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
करण औजला ने बांधा समां
दोनों की परफॉर्मेंस के बाद करण औजला ने अपने फेमस गाने से स्टेडियम में मौजूद सभी को खूब नचाया है. सिंगर ने तौबा तौबा, माहौल पूरा वेवी, एंटीडोट, विनिंग स्पीच, सॉफ्टली जैसे गाने गाए. इन सभी शानदार परफॉर्मेंस के बाद ईडन गार्डन्स में शाहरुख खान के साथ एक शानदार 3डी शो का आयोजन किया गया है. IPL का इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा था, लेकिन अब क्रिकेट लवर्स के लिए ये इंतजार खत्म हो चुका है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login