IPL Final 2025: आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है. आरसीबी ने पूरे 18 साल बाद खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. रजत पाटीदार की कप्तानी में इस टीम ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से मात दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में आरसीबी ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन किए थे, जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 184 रन तक पहुंच सकी और 6 रनों से मैच हार गई.

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों ने ही कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन आखिरी में आरसीबी बाजी मार ले गई. यह फाइनल रोमांचक हुआ. जीत के बाद विराट कोहली रोने लगे. यह खुशी के आंसू थे, क्योंकि आरसीबी के लिए पिछले 18 सालों से लगातार खेल रहे हैं. ये टीम उनके नाम से पहचानी जाती थी. विराट के पास सबकुछ था, बस आईपीएल ट्रॉफी की कमी थी, जो इस बार पूरी हुई.

फाइनल में बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंद पर 43 रन बनाए, जबकि जितेश ने 240 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंद में 24 रन बनाए हैं. इस टीम के लिए क्रुणाल पंड्या ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए. उनका स्पेल बढ़िया रहा. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट लिए. वहीं पंजाब से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट लिए.
आरसीबी की इस ऐतिहासिक जीत पर विराट कोहली ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा “यह जीत जितनी टीम के लिए है, उतनी ही फैंस के लिए भी है. 18 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ. मैंने इस टीम को अपना पूरा समय, अपनी जवानी, और अपना सर्वस्व दिया है. कभी सोचा नहीं था कि यह दिन आएगा, आखिरी गेंद के बाद मैं भावुक हो गया.
एबी डिविलिर्स को दिया क्रेडिट (IPL Final 2025)
विराट कोहली ने आरसीबी की जीत का क्रेडिय एबी डिविलियर्स को दिया. उन्होंने कहा कि एबी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो कुछ किया है, वह अद्भुत है. मैंने उनसे मैच से पहले ही कहा था कि यह जीत उनकी भी है और मैं चाहता था कि वह हमारे साथ इस खुशी का जश्न मनाएं. उनके पास अब भी हमारी टीम के लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड्स हैं और वह चार साल पहले रिटायर हो चुके हैं, वह इस जीत के हकदार हैं.’
विराट कोहली ने आरसीबी से अपने रिश्ते पर कहा ‘मैं हमेशा इस टीम के साथ वफादार रहा हूं, चाहे जो भी हो. कई बार ऐसा लगा कि मुझे कुछ और करना चाहिए, लेकिन मैंने हमेशा बेंगलुरु को चुना. मेरा दिल और आत्मा बेंगलुरु के साथ है. मैं जब तक आईपीएल खेलूंगा, इस टीम के लिए ही खेलूंगा, आज रात मैं चैन की नींद सोऊंगा.
संन्यास का संकेत भी दिया
आईपीएल में अपने फ्यूचर पर विराट कोहली नेक हा ‘मुझे पता है कि इस खेल को खेलने के लिए मेरे पास ज्यादा समय नहीं है. सबका एक अंत होता है. मैं जितना हो सके, उतना देना चाहता हूं. भगवान का शुक्रगुजार हूं कि आखिरकार यह खुशी मुझे मिली.
सम्मान चाहिए तो टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए
हमारे ऊपर नीलामी के बाद कई सवाल उठाए गए, लेकिन दूसरे दिन ही हमें विश्वास हो गया था कि हमारे पास एक शानदार टीम है. इस जीत ने यह साबित कर दिया इस पल को मैं अपने करियर के सबसे खास पलों में गिनता हूं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट से यह अब भी पांच स्तर नीचे है, अगर आप सम्मान कमाना चाहते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट खेलिए.’
आईपीएल में कौन-कौन टीमें बनी चैंपियन?
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (5 बार), मुंबई इंडियंस (5 बार), कोलकाता नाइट राइडर्स (3 बार), राजस्थान रॉयल्स (1 बार), डेक्कन चार्जर्स (1 बार), सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार) और गुजरात जायंट्स (1 बार) चैंपियन बनी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login