
8 खिलाड़ियों को मिला बड़ा फरमान. (फोटो- Pti)
17 मई से एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने 9 मई को 1 हफ्ते के लिए आईपीएल को सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे. हालांकि, अब विदेशी खिलाड़ी भारत लौटकर आ रहे हैं. लेकिन लीग की शुरुआत से पहले एक क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. इस बोर्ड ने अपने 8 खिलाड़ियों को बीच सीजन भारत छोड़ने का फरमान सुनाया है.
8 खिलाड़ियों को मिला बड़ा फरमान
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक स्वदेश वापस लौटने का फरमान सुनाया है. बता दें, आईपीएल 2025 में साउथ अफ्रीका के कुल 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं, इनमें से 8 खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में चुने गए हैं. साउथ अफ्रीका क्रिकेट चाहता है कि ये 8 खिलाड़ी 26 मई तक स्वदेश वापस लौट जाए. ताकी उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले आराम का समय मिल सके.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने बताया कि आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 को लौटेंगे ताकि 30 तारीख को हमारे रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके. लेकिन अब आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. यानी ये 8 खिलाड़ी प्लेऑफ के मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं, जो उनकी टीमों के लिए एक बड़ा झटका होगा.
कौन-कौन सी टीमों को लगेगा झटका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में चुने गए ये 8 खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को यानसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजाइंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रयान रिकल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) हैं. हालांकि, SRH प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है, ऐसे में उनके खिलाड़ी वियान मुल्डर सही समय पर वापस लौट सकते हैं. इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों पर जल्द ही आखिरी फैसला लिया जा सकता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login