
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी. (फोटो क्रेडिट-PTI)
आईपीएल 2025 के 47वें मैच में जयपुर में रनों की बारिश देखने को मिली. राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़कर गुजरात टाइटंस के बड़े स्कोर को बौना साबित कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 25 गेंद शेष रहते 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया. इस मैच के हीरो रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी. जिन्होंने तूफानी शतक लगाकर गुजरात टाइटंस को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. वैभव की इस शानदार पारी की तरीफ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदलुकर ने भी की.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदलुकर ने की तारीफ
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर खुद को वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने वैभव की पारी का वीडियो शेयर करते सोशल मीडिया के अपने हैंडल पर लिखा, “वैभव की निडर अप्रोच, बैट स्पीड, गेंद की लेंथ को जल्दी समझना और बॉल की एनर्जी को ट्रांसफर करने की काबिलियत उनकी इस शानदार पारी का राज है. अंत में नतीजा 38 गेंदों पर 101 रन, बहुत बढ़िया खेल.”
Vaibhavs fearless approach, bat speed, picking the length early, and transferring the energy behind the ball was the recipe behind a fabulous innings.
End result: 101 runs off 38 balls.
Well played!!pic.twitter.com/MvJLUfpHmn
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 28, 2025
गुजरात टाइंटस के बड़े स्कोर को बना दिया बौना
राजस्थान रॉयल्स ने इस सलामी बल्लेबाज को 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था. वैभव ने उस भरोसे पर खरा उतरते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके और 11 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 265.79 रहा. वैभव की इस पारी की बदौलत राजस्थान ने 210 रनों का लक्ष्य महज 15 ओवर और 5 गेंदों में हासिल कर लिया. उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.
यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
वैभव सूर्यवंशी की उम्र इस समय 14 साल 32 दिन है, लेकिन उन्होंने यूसुफ पठान का 15 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. 2010 में यानि वैभव के जन्म से पहले यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था और वह इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे. उनका यह रिकॉर्ड 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ दिया. ओवरऑल आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक ठोका था.
टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने वैभव
राजस्थान रॉयल्स का यह सलामी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाला सबसे युवा बल्लेबाज बन गया है. उन्होंने 14 साल 32 दिन की उम्र में यह कारनामा किया. वैभव ने महाराष्ट्र के विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 18 साल 118 दिन की उम्र में टी20 में शतक लगाया था. विजय ने 2013 में टी20 में शतक लगाया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login